IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) का खेल अच्छा नहीं रहा है। किसमत कहे या कुछ और पंजाब की टीम शानदार शुरुआत करते हुए पहले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन उसके बाद टीम को कोई सफलता नहीं मिली। साल 2014 में पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतने के करीब आ गई थी, लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार गई। 2014 के बाद से आज तक टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। पंजाब टीम ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। मयंक को फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए कप्तान भी चुना। लेकिन इस बार टीम पूरी तैयारी में है। ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है। टीम का नया कप्तान मयंक अग्रवाल को चुना गया है।
पंजाब किंग्स की स्क्वॉड की बात करें तो, रिटेंशन लिस्ट में मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़) टीम में शामिल हैं। बतौर बल्लेबाज टीम में शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऑलराउंडर की बात करें तो टीम ने शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख) में खरीदा है। वहीं, बतौर गेंदबाज टीम में कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख) शामिल है। टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 18 भारतीय और 7 विदेशी हैं।