इस साल की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्मों में से एक राधे श्याम है। राधे श्याम 14 जनवरी के सिनेमा घरों में रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। हालांकि अब फिल्म के मेकर्स एक नयी रिलीज डेट लेकर आये है। राधे श्याम के मेकर्स ने फिल्म की नयी रिलीज डेट 11 मार्च 2022 को चुना है।
राधे श्याम के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है जिसपर फिल्म की नयी रिलीज डेट दी गयी है। राधे श्याम एक आउट एंड आउट रोमांस ड्रामा है जो 70 के दशक के इटली में सेट है। राधे श्याम में प्रभास और पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, कृष्णम राजू , सत्यराज, जगपति बाबू , सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर, सत्यन, जयराम और फ्लोरा जैकब आदि कलाकार मूख्य भूमिकाओं में है।
प्रभास के फैंस बेसब्री से ‘राधे श्याम’ का सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज़ ने किया है। फ़िल्म के निर्देशक है राधा कृष्ण कुमार और एडिटर है कोटागिरी वेंकटेश्वर राव। राधे श्याम तेलुगु और हिंदी में शूट की गयी है। इस रोमांटिक ड्रामा को तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।
वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन और नागराज मंजुले की अपकमिंग फिल्म झुंड की रिलीज डेट भी सामने आयी है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है और इसके साथ एक धमाकेदार पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन नजर आ रहें है। जिस पर लिखा है, झुंड नहीं टीम कहिए। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट करते हुए लिखा
हमारी टीम आ रही है, इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहें तैयार, 4 मार्च 2022 को झुंड आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि सैराट फेम नागराज मंजुले अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम कर रहें है। अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ-साथ अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र को लेकर भी बिजी हैं। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनके अलावा नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आयेंगी।