विस्तार-
प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर पर मध्य प्रदेश सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। फिल्म पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगा है। मध्य प्रदेश सरकार इस पर कार्रवाई करने वाली है और इसको लेकर चेतावनी भी दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने उनसे फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की है। अगर फिल्म से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में कहा है कि मैंने ओम राउत को पत्र लिखा है। हमारे देवी देवताओं के चित्रण के साथ छेड़छाड़ की गई है। जो ठीक नहीं है। हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहनाए है, सीता माता को स्लीवलेस में दिखाया गया है। हनुमान जी को काले रंग का बताया गया है। हर बार एक ही धर्म को टारगेट किया जाता है। किसी दूसरे धर्म पर क्यों नहीं फिल्म बनाते हो। हिंदू धर्म को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है। ये एक बड़ा षड्यंत्र है, जिसके बारे में देश जान चुका है। हमारी बातों का असर हुआ है इसलिए ही लाल सिंह चड्ढा फिल्म फ्लॉप हुई है।
‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही मध्यप्रदेश में फिल्म पर बैन की मांग की जा रही है। अब हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भी फिल्म के बैन की मांग उठाते हुए सूचना प्रसारण सचिव को पत्र लिखा है।
Advertisement
विष्णु गुप्ता ने कहा है कि विदेशी फंडिग से भगवान श्री राम जी की छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। पैसे कमाने के लिए हमारे धर्म ग्रन्थ रामायण से छेड़छाड़ करना गलत है। आधुनिकता के नाम पर रामायण को गेम के रूप में प्रस्तुत करना ठीक नहीं है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे हिन्दू की भावना आहत होगी, इसलिए इस पर रोक लगाई जाए।
Read More – फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आए सैफ अली खान, फिल्म आदिपुरुष में उनके लुक पर लोगों ने कह दी ये बात ?