पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब सरकार के वित्त विभाग में जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी) के पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। यह भर्ती जूनियर ऑडिटर के 75 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन शुल्क 16 अगस्त तक जमा किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स-
जूनियर ऑडिटर (ग्रुप बी)
कुल पदों की संख्या- 75 पद
आयु सीमा-
18 – 37 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीकॉम (प्रथम श्रेणी) या एम.कॉम (द्वितीय श्रेणी) की डिग्री होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
एससी/ओबीसीएसटी/ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। पूर्व सैनिक (एलडीईएसएम) पंजाब के वंशज / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी / पंजाब श्रेणियों के भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शिल्क 500 रुपये है। वहीं अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है।
चयन प्रक्रिया-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। ये एक पेन और पेपर ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जिसकी अवधि 2 घंटे होगी।
आवेदन कैसे करें-
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर विजिट करें।
- इस भर्ती के विज्ञापन पर क्लिक करें
- इसके बाद जूनियर ऑडिटर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्विर में अपने सभी वरण दर्ज करें। दस्तावेज अपलोड करके इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल ले।
ये भी पढ़े – Sarkari Naukri: महिलाओं के लिए इस विभाग में 10 हजार से भी अधिक पदों पर होगी भर्ती, जाने वैकेंसी डिटेल्स