13.1 C
Delhi
शनिवार, नवम्बर 23, 2024
Recommended By- BEdigitech

Poco X4 GT की स्पेसिफिकेशंस, कैमरा और फिचर्स आए सामने, जल्द होने वाला है रिलीज!

अभी हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Poco F4 GT पर अच्छी खासी रेटिंग आने के बाद में अब कंपनी GT नाम के साथ एक और स्मार्टफोन Poco X4 GT लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी तक कंपनी ने Poco X4 की घोषणा नहीं की है।Poco X4 लाइनअप में यह कंपनी का दूसरा फोन होगा। पोको ने कुछ महीने पहले ही Poco X4 Pro 5G लॉन्च किया है।

Table of Contents

• Poco X4 GT specifications

Poco X4 GT डिस्प्ले ,डिज़ाइन, सिक्योरिटी
इसमें आपको 6.67 इंच का FHD + Amoled डिस्प्लेस मिलेगा। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 हर्ज़ हे और स्क्रीन रेजोलुशन 1080×2400 पिक्सेल हे और 20:9 की आस्पेक्ट रेसीओ है।
पोको X4 gt का विड्थ 75.9 mm ,वजन 193 ग्राम और थिकनेस 8.9mm होगा ये बाजार में 4 रंग में उपलब्ध होगा ग्रे, ब्लू, ग्रीन, ह्वाईट। इसमें डिस्प्ले की ऊपर एक छोटा सा पंच होल कैमरा में दिया गया है। दाएं तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन दीया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें साइट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और ये फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है।

• Poco X4 GT परफॉरमेंस ,स्टोरेज

POCO X4 GT स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन को 6 GB / 8 GB की रैम और 128 GB / 256 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। पोको का यह फोन Android 12 OS पर आधारित MIUI 13 पर रन करेगा।

Advertisement

• Poco X4 GT Camra

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, एक 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। आगे की तरफ 16 मेगापिक्सेल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

• Poco x4 GT कनेक्टिविटी ,बैटरी

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें Wi-Fi कालिंग की सपोर्ट मिलता है, 7 5g band की सपोर्ट मिलता है, Bluetooth 5.2 और 4g भोल्ट की सपोर्ट मिलता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 MH की बैटरी मिलती है और 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB टाइप C मिलता है। पोको का यह फोन X-एक्सिस लीनियर मोटर, NFC, और JBL ऑडियो (डुअल स्टीरियो स्पीकर) के साथ पेश किया जाएगा।

Read More – अगले महीने इस तारीख को रिलीज होगा Realme GT Neo 3T, 150W की फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी दुसरा दमदार फोन!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles