पीएम किसान सम्मान निधि योजना-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा शुरु की गई एक योजना है। जिसका मुख्य मकसद किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना को संक्षिप्त में पीएम किसान योजना कहा जाता है। केंद्र सरकार ने इस योजना को साल 2019 में शुरू किया था। इस योजना के तहत सरकार देश के प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपये सहायता राशि प्रदान करती है। इसके लिए किसानों को pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक तिमाही पर किसानों के बैंक खतों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत सरकार ने अप्रैल 2022 तक किसानों को 10 किस्ते जारी की हैं। अगले कुछ महीनों में किसानों को इसकी 11 वीं किस्त जारी की जानी है। आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपके बैंक खाते में इसकी क़िस्त नहीं आयी है, तो आप किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पीएम सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता-
पीएम सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता मानदंड निम्न है-
इस योजना के लिए कोई भी संस्थागत भूमि धारक पात्र नहीं माना जाएगा। (यानि यदि आपकी जमीन किसी संस्था के नाम है, तो आप इस योजना के लिए अपात्र माने जायेंगे।
किसी भी संवैधानिक पद पर कार्यरत इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
किसी भी सरकार में मंत्री, राज्य सभा, लोकसभा या विधानमंडल के सदस्य और नगर निगम व जिला पंचायत के सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
सभी सरकारी कर्मचारी और क्षेत्रीय इकाइयों व सार्वजानिक उपक्रमों एवं सरकार से सम्बद्ध कोई भी कार्यालयों में कार्यरत या सेवानिवृत कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
इस योजना का लाभ केवल मल्टीटास्किंग / चतुर्थ श्रेणी /ग्रुप डी के कर्मचारी ले सकते है।
कोई भी रिटायर या सेवानिवृत पेंशनभोगी (दस हजार से अधिक) है, वह इसके लिए पात्र नहीं है।
पिछले वित्त वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति भी इसके लिए पात्र नहीं हैं।
इंजीनियर, डॉक्टर, सीए एवं आर्किटेक्ट जैसे प्रोपेशनल रेजिस्टर्ड भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
ये भी पढ़े – प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण क्या है, पीएमएवाई-जी न्यू लिस्ट 2022 कैसे देखें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2022 ?
आपको अभी तक पीएम किसान योजना की एक भी किस्त नहीं आयी है, तो आपको पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहिए। सूची में नाम मिलने पर आपको पीएम किसान ई-केवाईसी करवानी चाहिए और यदि नाम नहीं मिलता है, तो आप एक बार फिर से पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें।
पीएम किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- किसान योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर Farmer Corner के ऑप्शन में जाएं।
- Farmer Corner में आपको Beneficiary List का ऑप्शन मिलेगा, उसे सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, वहां मांगी गई जानकारी भरें।
- सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करें, फिर अपना जिला, फिर उप जिला , ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें
- सभी जानकारी भरने के बाद Get Report बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना की लिस्ट आ जाएगी, अब इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले pm kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद इसके होम पेज पर पीएम किसान स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां स्टेटस चेक करने के लिए दो विकल्प दिए जाएंगे।
- पहले अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर get data ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दूसरा आप अपने आधार नंबर डालकर get data ऑप्शन पर क्लिक करके अपना स्टेटस जान सकते है।