8.1 C
Delhi
सोमवार, जनवरी 27, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

यदि होंठों में नमी नहीं है और वे रूखे हुए जा रहे हैं तो इन आसान घरेलू उपाय को आजमाएं

दुनिया का मूड के पाठको को मेरा नमस्कार आज इस लेख में हम आपको बताने वाले की है फटे होठों को सही करने का तरीका (होंठ सूखने का इलाज) क्या हैं। ठंड के मौसम में अक्सर लोग कम पानी पीते हैं, जिसके कारण स्किन रूखी हो जाती है, होठ सुखने लगते हैं और चेहरे पर बार-बार क्रीम लगाना पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाने से आपके होठ मुलायम हो जाएंगे।

घी और गुलाब का फूल

गुलाब का फूल लें, उसे घर में ही सूखा लें और उसकी पत्तियों का पाउडर बना लें। अब घी में पत्तियों का पाउडर मिला लें। रोज रात को सोते समय इस मिश्रण को अपने होठों पर लगा लें। ऐसा करने से जल्द ही आपके होंठ मुलायम होने लगेंगे और फटे होठों से छुटकारा मिलेगा।

BEGLOBAL

दूध मलाई

यदि बारह महीने ही आपके होंठ फटे रहते हैं, उनमें दर्द होने लगता है या चमड़ी निकल जाने पर उनसे खून आने लगता है तो ऐसे में आप दूध की मलाई को अपने होंठों पर जरूर लगाएं। ये आपके होंठों को नर्म तो बनाएंगी ही साथ ही होंठों के रंग को भी हल्का करेगी।

ये भी पढ़े – बालों की हर समस्या से छुटकारा पाने के आसान उपाय

खीरा

यदि दिनभर में शरीर में थोड़ी बहुत भी पानी की कमी हो गई है तो होंठों में दरार आने लगेगी। खीरे को काटकर होंठों पर कुछ देर के लिए जरूर रगड़ें। इस उपाय को आजमाने से होंठों का रूखापन गायब होगा और साथ ही होंठों पर होने वाली टैनिंग भी दूर हो जाएगी।

आवश्यक सूचना

अगर इन घरेलु उपायों से अगर किसी व्यक्ति के होंठ सूखने य फटने की समस्या दूर नहीं हो रही है तो ऐसे में उस व्यक्ति डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL