नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार यानी 10 जून 2022 को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले तीन दिनों से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई दिखाई दे रही हैं। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर बना हुआ है।
आपको बता दें कई महानगरों में भी पेट्रोल- डीजल के दाम वहीं की वहीं ही है उनमें भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 श्रुपये लीटर बिक रहा है
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर
- पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
- परभणी में पेट्रोल 114.38 और डीजल 98.74 रुपये लीटर बिक रहा है।
- श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये लीटर बिक रहा है।
रोज अपडेट होती हैं Petrol-Diesal की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। Indian Oil, Bharat Petroleum और Hindustan Petroleum तेल कंपनियां हर दिन विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
अपने शहर के इस तरह करें चेक पेट्रोल-डीजल के रेट
यदि आप भी अपने फोन पर अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के जानना चाहते हैं तो आप SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
• बढ़ सकते हैं Petrol-Diesal के दाम
खबरों के मुताबिक, पिछले लम्बे समय से भारत की दो सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिदुस्तान पेट्रोलियम की रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के साथ तेल खरीद को लेकर बातचीत चल रही थी जो फेल हो गई है। रूस ने भारत को सस्ता क्रूड ऑयल देने से इंकार कर दिया है।