हमें जब तेज पेट दर्द होता है तो हमें किसी सही पेट दर्द की दवा की जरूरत होती है,जिससे हमे जल्दी आराम मिल जाये, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि कौनसी दवा या गोली उनके लिए सही है ,जो उनके पेट दर्द को पूरी तरह ठीक करके उन्हें आराम पहुंचा।
वैसे आजकल बाजार में बहुत सी पेट दर्द की दवा व गोलियां मिलती हैं लेकिन किस दवा को खाने से क्या परिणाम होगा इसका अनुमान कोई आम व्यक्ति नहीं लगा सकता,आज हम आपको पेट दर्द की टेबलेट्स ( मेडिसिन्स) की लिस्ट के साथ-साथ आयुर्वेदिक घरेलू उपाय भी बताएँग।
हम यहाँ आपको जितने भी पेट दर्द की दवाइयों के नाम बताने जा रहे हैं उनका परिणाम बहुत ही अच्छा है,हर रोज लाखों लोग इनका इस्तेमाल करते हैं,लेकिन एक बात हम आपको बताना चाहेंगे की आप कोई भी पेट दर्द की दवाइयों लेने से पहले डॉक्टर (डॉक्टर) से परामर्श जरूर करे।
पेट दर्द की समस्या बहुत ही आम समस्या है,लेकिब ज्यादा दिक्कत तब बढ़ती है जब दर्द बहुत तेज होता है और जिससे व्यक्ति तडपने लगता है.उस समय व्यक्ति किसी अच्छी पेट दर्द दवा की तलाश में होता है।
Advertisement
आजकल आम व्यक्ति का जीवन इतना व्यस्त हो गया है ,की वो अपने खाने -पीने पर ध्यान नहीं दे पता, अनियमित, घटिया और खानपान की वजह से हमारा पाचन तंत्र बिलकुल कमजोर हो गया है। जिसके परिणाम अनुसार हमे पेट दर्द की बीमारी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा जंक फूड्स (junk food) खाना , बासी भोजन करना, खाली पेट भार उठाना, जरुरत से ज्यादा खाना खाना या पानी पीना,या फिर बहुत अधिक मसाले व घटिया तेल से बने खाने का सेवन करना, मीट मांस का ज्यादा सेवन करना या फिर संक्रमित खाना खाने से भी पेट दर्द की बीमारी होती है।
इसके अलावा किसी ख़ास बीमारी के कारण भी पेट दर्द की समस्या हो सकती है जैसे पथरी होना, आंत में सूजन होना या पेट में किसी प्रकार की गाँठ होना. ऐसी स्थिति में जब तक हम पेट दर्द की अच्छी दवा (Best Medicine ) नहीं ले लेते या फिर डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज नहीं करवाते तब तक हमें पेट दर्द में आराम नहीं मिलती।
इसकी वजह यह है कि क्योंकि ये मामूली पेट दर्द नहीं होता, इनके पीछे कोई न कोई बीमारी होती है.कई बार खेल कूद के दौरान किसी नस के खिंच जाने के कारण भी पेट में तेज दर्द होने लगता है, इसके अलावा बहुत ज्यादा गैस के कारण भी पेट दर्द होना आम बात है।
उपरोक्त सभी कारण पेट दर्द के कारण है,अब हम ये जानेगे की वे कौनसी दवाएं है जिनसे पेट दर्द को दूर किया जा सके। सबसे पहले आपको पेट दर्द ख़त्म करने वाली 10 दवा ( Medicines ) के नाम बताते हैं।
पेट दर्द की टेबलेटस के नाम (pet dard ki tablets name ) :
(1) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Tavera M Tablet (तवेरा ऍम टेबलेट)
ये एक संयोजक दवा है जो पेट दर्द के लिए बेहतरीन दवा मानी जाती है, इसे Drotaverin और Mefenamic जैसे रसायनों को मिलाकर तैयार किया जाता है.यह Medicine ख़ास तौर से पेट दर्द के लिए Use की जाती है,क्योंकि इसका सीधा असर पेट दर्द पर होता है और इससे तुरंत लाभ मिलता है,इस दवा के लेते ही पेट की ऐंठन एव खिंचाव ठीक होता है और ये सूजन को कम करता है,और पेट का दर्द बिलकुल समाप्त करता है।
यह हमारे शरीर के अन्दर मौजूद सभी उन रसायनों को Block कर देती है जिससे हमारे दिमाग तक पेट दर्द होने की संकेतनाओ को पहुँचता है,लेकिन इसके कुछ Side Effects भी हो सकते हैं उदारण के लिए – जैसे उल्टी, दस्त, चक्कर, उनींदापन, सीने में जलन और मुहं का सूखना आदि।
Tavera M Tablet की Dose को Use करने का तरीका – इस दवा को भोजन के बाद पानी के साथ लेना होता है, भोजन करने का बाद 1 टेबलेट सादे पानी के साथ लें कर आराम करें.टेबलेट को चबाना या चूसना नहीं है, बस सीधा पानी के साथ निगलना है.
(2) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Ranitidine (रेनिटिडिन)
ये भी एक बहुत ही अच्छी पेट दर्द की दवा है, इस दवा का इस्तेमाल पेट में अम्लता बढ़ना, गैस बढ़ जाना, पेट में अल्सर होना में किया जाता है। अगर यह लक्षण लम्बे समय तक रहे तो इससे पेट दर्द की समस्या जन्म लेती है और कभी कभी तो बहुत ही तीव्र पीड़ा होती है. ऐसी स्थिति में आप Ranitidine Tablet का इस्तेमाल केवल किसी Doctor की सलाह से कर सकते हैं, इसकी हर Tablet 150 MG की होती है.
इस दवा को लेन से पहले मरीज की उम्र और रोग की तीव्रता को देखकर ही खुराक तय करनी चाहिए। ऐसा न करने से इसके कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं, जैसे मन बहकना, सर दर्द, चक्कर आना, मितली, दस्त और सांस लेने में दिक्कत होना अदि।
(3) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Simethicone (सिमेथिकोन)
इस दवा को उपयोग तब करना चाहिए जब पेट में दर्द लगातार गैस बनने से हो रहा हो, इस दवा को खाने से पेट में बनने वाले बड़े बड़े गैस के बुलबुले टूट जाते है और बाहर निकल जाते है । यह दवा पाचन तंत्र पर अत्यधिक दबाव या अफारे के होने कारण होने वाले पेट दर्द में भी ये बहुत ही ज्यादा उपयोगी है और इससे रोगी को तुरंत ही आराम मिलता है। अगर कोई इस दवा का इस्तेमाल करना चाहता हैं,तो खाना खाने से 3 घंटे पहले या फिर खाना खाने के बाद लें।
इसकी खुराक रोग और उम्र के अनुसार किसी चिकित्सक के परामर्श करके लेनी चाहिए।
(4) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Meftal Spas Tablet (मेफ्टल स्पास टेबलेट )
इस दवा का इस्तेमाल कई तरह के दर्दों (Pains) में किया जाता है, लेकिन फिर भी इसे ज्यादातर पेट दर्द की दवा के रूप में जाना जाता है, क्योंकि ये पेट में सूजन को कम करके पेट की मांसपेशियों को पूरी तरह से आराम (रिलैक्स) कर देती है।
इसमें Dicyclomine और Mefenemic नामक Salt पाए जाते हैं जो दर्द को रोकने को काम करते हैं,इस दवा को खाते ही इससे आँतों की मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है और जिससे किसी भी प्रकार के अवरोध या ऐंठन को दूर करती है।
अन्य दवाओं की तरह इसके भी कुछ नुकसान हैं जैसे- शरीर के किसी हिस्से में खुजली होना, B.P का बढ़ना, चेहरा लाल होना, चक्कर आना, कब्ज या फिर अत्यधिक पसीना आना, इसकी खुराक के लिए आप किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह कर सकते हैं।
(5) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Antacid (एंटासिड)
एंटासिड दवा के नाम से ही पता लगता है कि ये Anti Acid है. इसका मतलब यह है कि ये हमारे शरीर में बनने वाले अत्यधिक Acid को रोकने का काम करती है, जब हमारे पेट में एसिड ज्यादा बनने लगता है तो पेट दर्द होने लगता है। एंटी एसिड हमारे शरीर में बनने वाली गैस को बनने से रोकती है और जो गैस पहले से मौजूद है उसे बाहर निकालने में मदद करती है।
इससे पेट की सूजन दूर होने के साथ-साथ पेट में जलन भी कम हो जाती है और हमें पेट दर्द से कुछ ही मिनट में आराम मिल जाता है. इस दवा को आपको रात को खाना खाने से पहले लेना चाहिए और फिर आराम करना चाहिए । इसके Side Effects इतने ज्यादा कुछ गंभीर नहीं हैं।
(6) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Clomin (क्लोमिन )
पेट का दर्द दूर करने की दवा में क्लोमिन का नाम भी सबसे ऊपर आता है. यह Tablet आपको 200 और 500 MG की Dose में मिलती है. ये एक बहुत ही असरदार मेडिसिन है और इससे तुरंत आराम मिल जाता है।
खाते ही यह पेट और आँतों की मसल्स को आराम देती है ,किसी भी प्रकार की ऐंठन को दूर करती है. जिससे पेट के दर्द से आराम मिलता है, ये टेबलेट ऐसे मेसेंजर्स को ब्लॉक कर देती है जो हमारे दिमाग तक दर्द होने का अहसास पहुंचाते हैं,जिसके कारण हमें दर्द की अनुभूति नहीं होती ,इसकी डोज़ आपके दर्द पर निर्भर करती है, इसलिए किसी भी चिकित्सक से परामर्श करना अनिवार्य है, इस दवाई को खाना खाने के बाद खाना चाहिए। जिससे इसके नुकसान (Side Effects ) कम हो जाते हैं।
(7) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Loperamide (लोपरामाइड )
इस दवाई को उपयोग तब किया जाता है जब पाचन क्रिया के बिलकुल बिगड़ जाती हैऔर उससे होने वाले दर्द को खत्म करने में सहायक होती है। इसके इलावा इसका उपयोग दस्त लगने पर भी किया जाता है। इस दवा में कुछ ऐसे गुण हैं जो की मल को कठोर बनाकर दस्त की समस्या पर रोक लगाती है और पेट में होने वाले दर्द को ख़त्म करती है. यह शरीर में मिनरल्स और जल के ठहराव को प्रमोट करती है जिससे पेट दर्द की समस्या से निजात मिलती है। इस दवा की खुराक भी आपको डॉक्टर के परामर्श के अनुसार लेनी चाहिए। ये दवा आपको खाना खाने के बाद इस्तेमाल करनी है और पानी थोडा ज्यादा पीना है। इस दवा को खाने से इसके कुछ नुकसान (Side Effects ) हो सकते हैं- जैसे चक्कर महसूस होना, उल्टी का मूड होना या उनींदापन आदि।
(8) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Tramadol (ट्रामाडोल)
ये एक पैन किलर है, जो हर तरह के दर्द में इस्तेमाल की जाती है,चाहे फिर वो दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहा हो। हमारे दिमाग में जो दर्द को महसूस करवाने वाले रिसेप्टर (Receptor ) होते हैं, यह उन पर रोक लगा देती है जिससे हमें दर्द का आभास होना ही बंद होता , यह हमारे शरीर में ऐसे रसायनों पर पूरी तरह से रोक लगा देता है, जो दर्द पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इस दवा को दिन में केवल एक बार भोजन करने के पश्चात खा सकते है ,अगर इसकी ओवरडोज़ हो जाये तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं जैसे की चक्कर आना, उल्टी आना,दस्त या कब्ज़ की शिकायत भी हो सकती है. हो सके तो डॉक्टर से सही सलाह लेकर ही आप इसका इस्तेमाल करें।
(9) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Clidinium (क्लिडीनियम)
इस पेट दर्द की दवाई को तब खाना चाहिए जब पेट में एसिड की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है, और ज्यादा एसिड बनने के कारण पेट में दर्द होने लगे , इसके अतिरकित इसे अल्सर में भी इस्तेमाल किया जाता है।
यह दवा पेट में बनने वाले एसिड को कन्ट्रोल करती है और मात्रा में बनने से रोकती है, इस दवा को दिन में 2-3 बार लिया जाता है. हर बार इसे खाना खाने के बाद लेना होता है. सही खुराक व् लेने का तरीका जानने के लिए Doctor से संपर्क करना अनिवार्य है।
(10) पेट दर्द की टेबलेट (Pet Dard Ki Tablet ) Diclofenac (डिक्लोफेनाक )
ये भी एक दर्द रोधी दवा है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहे दर्द को कम करने या ख़त्म करने का काम करती है. ये एक Non Steroidal Medicine है जिसकी किसी प्रकार की कोई लत नहीं लगती।
यह दवाई भी मष्तिष्क में ऐसे Receptors को Block करती है जो दर्द का अहसास करवाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये पेट में विषैले रासायनिक पदार्थों को निष्क्रिय करता है जिससे पेट में होने वाला दर्द ख़त्म हो जाता है।
उपरोक्त सभी दवाइयां पेट दर्द में काफी असरदार है मगर किसी भी दवाई को खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इन मेडिसिन्स के अलावा कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी हैं जो पेट दर्द को दूर करने में सहायक हैं. हालांकि ये दवाइयों ( मेडिसिन्स) की तरह तुरंत परिणाम तो नहीं देती पर असरदार जरूर हैं. सबसे बड़ी बात, इनके किसी प्रकार के नुकसान (Side Effects ) नहीं होते।
अगर आपको ज्यादातर पेट में दर्द की समस्या रहती है तो इसके लिए आयुर्वेद में कई अच्छे Products हैं, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करके पेट की सभी समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देते हैं। पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में :
पेट दर्द के घरेलु आयुर्वेदिक उपाय (pet dard ke gharelu Ayurvedic Upay)
(1) दशमूलारिष्ट : ये पेट से सम्बंधित परेशानियों के लिए बहुत ही कारगर औषधि है, यह पाचन सम्बन्धी सभी विकारों को दूर करती है,जिससे आसानी से पेट दर्द से बचा जा सकता है. इसे सुबह शाम दोनों टाइम चार छोटी चम्मच में इतना ही पानी मिलाकर खाने के बाद लेना चाहिए।
(2) अजवायन और सौंफ को पीसकर उसका मिश्रण तैयार कर लें, आपको ये दोनों चीज़ें बराबर मात्र में लेनी हैं और इन्हें पीसकर एक छोटे डब्बे में रख लेनी हैं, अगर आप हर रोज ये थोडा सा चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर लेते हैं तो आपको पेट दर्द की शिकायत नहीं होगी । ये बहुत ही अच्छी पेट दर्द की दवाई साबित होगी।
(3) अगर आपको पेट दर्द हो रहा है और आप अंग्रेजी दवा नहीं लेना चाहते तो 1 छोटी चम्मच शहद, 1 छोटी चम्मच पुदीना का रस और आधे निम्बू का रस पानी में मिलाकर पीयें। कुछ ही देर में आपको पेट दर्द से राहत मिल जायेगी।
(4) काला नमक पेट के विकारों को दूर करने में काफी ज्यादा असरदार है,काला नमक, हींग और अजवायन को समान मात्रा में मिला कर इसका चूर्ण बनाकर गुनगुने पानी में मिलाकर पीयें, इससे आपको पेट दर्द में आराम मिलेगा। इसके एक चमच चूर्ण को एक गिलास पानी में मिलाकर पीना चाहिए।
(5) हरड को पाचन सम्बन्धी समस्याओं के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह Tablets के रूप में मार्किट में आसानी से उपलब्ध है. नियमित रूप से सुबह शाम इनका सेवन करने से आसानी से गैस और पेट दर्द की समस्या को दूर रखा जा सकता है।
(6) त्रिफला चूर्ण आयुर्वेद में एक बहुगुणकारी दवा है जो बाज़ार में आसानी से मिल जाता है ,इसे रात को खाना खाने के बाद सोते समय एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को गरम पानी के साथ लेने से पेट दर्द की समस्या आपसे दूर ही रहेगी।
(7) अगर अचानक आपके पेट में दर्द होता है और पेट में मरोड़े उठ रहे हों तो थोड़ी सी सुखी मेथी में काला नमक मिलाकर उसे पानी के साथ निगल जाएँ, इससे आपको कुछ ही समय में पेट दर्द से आराम मिल जाएगा।
ये भी पढ़े – टॉन्सिल्स के लिए टेबलेट नाम । जानें टॉन्सिल्स लक्षण और घरेलु इलाज हिंदी में
आज इस लेख में हमें पेट दर्द की टेबलेट नाम (pet dard ki tablet name) और पेट दर्द के लिए घरेलु और आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकर प्राप्त की। हम अपने पाठको को बताना चाहते है की कोई भी दवा डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए इसलिए पेट दर्द होने पर इन दवाओं के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।