10.1 C
Delhi
रविवार, जनवरी 5, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सैंडविच वाले जूतों पर फिदा हुए लोग, जानिए क्या है इसकी कीमत ?

क्या आपने कभी सैंडविच वाला जूता पहना है, आप सोच रहे होंगे कि हर तरह के जूते देखे और पहने है, लेकिन अब सैंडविच वाले जूते की हवा कहां से चलने लगी, हम आपको बता दें इन दिनों इंस्टाग्राम पर ऐसे ही स्पेशल जुतों की लहर चल रही हैं। यानी ये सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड कर रहा है। अगर आपने इन जूतों पर एक नजर डाल ली तो आप भी इनके फैन हो जाएंगे, दरअसल सैंडविच जैसी आकार के स्नीकर्स ऐसे बनाए गए हैं, कि ये बिल्कुल सैंडविच की तरह दिखई दे रहे है। इसको इतना शानदार तरीके के बनाया गया है कि ये लेट्यूस, चीज और प्याज की लेयर्स के साथ मजेदार दिखाई दे रहा है।

सैंडविच स्टाइल के जूतों को लेकर जनता का क्या ख्याल है ?

बता दें इन जूतों को देखने के बाद कई लोग इसकी कीमत जानने को उत्सुक हैं। सैंडविच स्टाइल के जूतों का रेट 8500 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पेज पर जब ये फोटो शेयर की गई तब 3.8 मिलियन फॉलोअर्स देखें गए हैं। इसका मतलब आप अंदाजा लगा सकते है कि लोग इन जूतों को कितना पंसद कर रहे है और लाइक कर रहे है।

BEGLOBAL

सैंडविच जूतों के कैसे दीवाने हुए लोग ?

डेली स्टार के मुताबिक, एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली गई और अब लोग जूतों के दीवाने होने लगे है। इनको पहनने पर लोगों को ऐसा लगता है कि उन्होंने सैंडविच को पैरों में डाल लिया हैं। फोटो देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्होंने 2022 के फैशन में एक्सेसरी को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है।

खाने की चीज को पैरों में कैसे पहना जा सकता है- जनता

अहम बात ये है कि कुछ लोग इस जूतें को पंसद कर रहे है वहीं कुछ लोगों ने क्रिटिसाइज किया हैं। कई लोगों का कहना है कि खाने की चीज को पैरों में कैसे पहना जा सकता हैं। जनता का ये भी कहना है कि इसे देखने के बाद तो सैंडविच खाने का मन नहीं करता, क्योंकि सैंडविच को ही जूता बना दिया गया है। हालांकि जनता के नकारने के बावजूद सोशल मीडिया में इसके बारे में जमकर चर्चा हो रही है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL