ED की टीम शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंच गई है। पात्रा चॉल घोटाले को लेकर संजय राउत पर ED ने शिकंजा कसा है। ED की टीम में करीब 10 से 12 अफसर हैं। राउत के साथ-साथ उनके परिवार से भी पूछताछ हो रही है। इसके बाद टीम रावत के बाद उनके दो करीबियों के घर भी पूछताछ करेगी। दरअसल पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामला 1034 करोड़ का है। मामले में ED की टीम ने संजय राउत से करीब 2 घंटे से पूछताछ कर रही है।
संजय राउत को ED ने 27 जुलाई को तलब किया था। पहले वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसलिए अब ED के अधिकारी उनके घर पहुंचे गए हैं। इस वक्त संजय राउत अपने भांडुप के बंगले मैत्री पर मौजूद हैं।
हालांकि इस मामले में राजनीति भी हो रही है। संजय राउत से ईडी की पूछताछ का शिवसेना ने विरोध किया है। वहीं शिवसेना ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर ED के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। वैसे संजय राउत समय समय पर जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते रहते है, अब खुद पर जांच आई है तो वो चुप कैसे बैठ सकते हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि मैं मुझे पता है कि ईडी ने मुझे समन भेजा है, हम बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा की ये साजिश चल रही है।
संजय राउत ने ED की कार्रवाई शुरू होने के बाद ट्वीट कर इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनका इस घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की खाई है और कहा है कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है, ये झूठी कार्रवाई है और झूठा सबूत है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा, मैं मर भी जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा।