22.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पतंजली – आयुष मंत्रालय विवाद! ताजा अपडेट!

पतंजली ने कल कोरोना की दवाई लांच की, देश ने जश्न मनाया लेकिन शाम होते होते आयुष मंत्रालय ने दवाई पर यह कहकर बेचने एवं प्रचार पर रोक लगा दी कि इसका कोई भी अप्रूवल नहीं लिया गया है और ना ही किसी तरह की जानकारी दी गयी है!

आज क्या हुआ?

इस पूरे मामले को देखते हुए पतंजली की तरफ से आचार्य बालकृष्ण ने आयुष मंत्रालय के ड्रग विभाग को मेल लिखी ज़िसमे उन्होने दवाई की प्रक्रिया एवं परीक्षण के बारे में जानकारी दी!

BEGLOBAL

इस मेल का जबाब देते हुए आयुष मंत्रालय ने पतंजली का निवेदन स्वीकारते हुए इसकी स्टडी के लिए राजी होने की बात कही है! साथ ही इसका सैम्पल साइज बढ़ाने की बात कही है!

आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके दी जानकारी!

आचार्य ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए 2 दिन से चल रहे इस विवाद के खत्म होने की बात कही है!

ये रहा ट्वीट

ये ट्वीट लिखते हुए उन्होने आयुष मंत्रालय की तरफ से आये पत्र को भी सार्वजनिक किया

Mohit Raghav
Mohit Raghavhttps://www.duniyakamood.com
दुनिया का मूड के कंटेंट हेड मोहित राघव को वीडियो एवं लिखित कंटेंट में महारथ हासिल है, अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाने वाले मोहित स्पोर्ट्स एवं पॉलिटिक्स में ज्यादा रुचि रखते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में खासा अनुभव रखने वाले मोहित कंप्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए हैं

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL