पतंजली ने कल कोरोना की दवाई लांच की, देश ने जश्न मनाया लेकिन शाम होते होते आयुष मंत्रालय ने दवाई पर यह कहकर बेचने एवं प्रचार पर रोक लगा दी कि इसका कोई भी अप्रूवल नहीं लिया गया है और ना ही किसी तरह की जानकारी दी गयी है!
आज क्या हुआ?
इस पूरे मामले को देखते हुए पतंजली की तरफ से आचार्य बालकृष्ण ने आयुष मंत्रालय के ड्रग विभाग को मेल लिखी ज़िसमे उन्होने दवाई की प्रक्रिया एवं परीक्षण के बारे में जानकारी दी!
इस मेल का जबाब देते हुए आयुष मंत्रालय ने पतंजली का निवेदन स्वीकारते हुए इसकी स्टडी के लिए राजी होने की बात कही है! साथ ही इसका सैम्पल साइज बढ़ाने की बात कही है!
आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके दी जानकारी!
आचार्य ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए 2 दिन से चल रहे इस विवाद के खत्म होने की बात कही है!
ये रहा ट्वीट
ये ट्वीट लिखते हुए उन्होने आयुष मंत्रालय की तरफ से आये पत्र को भी सार्वजनिक किया