एक पाकिस्तानी मॉडल को उसकी तस्वीरों की वजह से अब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हम बात कर रहे है सौलेहा इम्तियाज की जिनको करतारपुर साहिब में ली जाने वाली अपनी तस्वीरों पर विवाद के बाद अब सिख समुदाय से माफी मांगनी पड़ी है। सौलेहा इम्तियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए खेद है।
सौलेहा इम्तियाज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “मैं सिर्फ इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था । हालांकि, अगर मैंने किसी को चोट पहुंचाई है या वे सोचते हैं कि मैं वहां की संस्कृति या धर्म का सम्मान नहीं करती हूं, तो इसके लिए मैं माफ़ी मांगती हूँ। मैंने वहां बहुत सारे लोगों को तस्वीरें लेते देखा था। मैंने वहां सिख धर्म से सम्बंधित भी तस्वीरें ली।”
सौलेहा इम्तियाज ने आगे लिखा कि, “मैं ‘सिख संस्कृति, धर्म’ का सम्मान करती हूँ और पूरे सिख समुदाय से माफ़ी मांगती हूँ।”
दरअसल, यह विवाद तब खड़ा हुआ जब मन्नत क्लोदिंग ने अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए सौलेहा इम्तियाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की इन तस्वीरों को साझा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थान पर ऐसा व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है! क्या वह पाकिस्तान में अपने धार्मिक स्थल पर ऐसा करने की हिम्मत कर सकती हैं ?
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे लिखा कि, @ImranKhanPTI @Govtof Pakistan इसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और श्री करतारपुर साहिब को पिकनिक स्पॉट मानने का चलन बंद करें।”
बता दें कि, इस विवाद के बाद अब पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी के एक पदाधिकारी अजहर मशवानी ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मॉडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित कर दिया है।
इस मामले को लेकर पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी में भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “डिजाइनर और मॉडल को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए #करतारपुरसाहिब एक धार्मिक प्रतीक है न कि फिल्म का सेट।”