सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान दूतावास ने अपने ही प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर तंज कसा, देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर इमरान खान की खिचाई करते हुए दूतावास के ऑफिसियल अकाउंट ने लिखा की ” जिस तरह से महंगाई पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, इमरान खान आप कब तक ये उम्मीद करते हैं की हम सरकारी मुलाज़िम कब तक बिना पगार लिए काम करते रहेंगे, 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण हमारे बच्चो को स्कूल से बाहर कर दिया गया है,
दूसरी ट्वीट में एक पैरोडी वीडियो के साथ अकाउंट ने लिखा “मुझे अफ़सोस है इमरान खान, मेरे पास अब कोई दूसरा चारा नहीं है”
अक्टूबर में इमरान खान ने खुद ये बाद मानी थी कि उनके पास देश चलाने के लिए पैसे नहीं हैं, पाकिस्तान में महंगाई पिछले सत्तर सालो में सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गयी है , खाने की चीज़ें जैसे घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गे की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर है।
विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग का कहना है कि देश आर्थिक तबाही और बेरोजगारी की कीमत चुका रहा है और सरकार इस बात से बिखर है कि केवल गरीब ही नहीं सफेदपोश भी महंगाई की मार से जूझ रहे है।
कमेंट सेक्शन में लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, किसी ने पूछा कि “कौन है वो हताश व्यक्ति जो इस अकाउंट को चला रहा है?”
एक यूजर ने लिखा “क्या ये अकाउंट हैक हो गया है?