आजकल स्कूल बड़े महंगे हो गए हैं। ऐसे में गरीब बच्चों के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ बच्चों को पढ़ाई का इतना शौक होता है कि वह अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। अब केरेल के चेरथला की रहने वाली विनीशा को ही देख लीजिए।
विनीशा को पढ़ाई का इतना शौक है कि घर में दिक्कते होने के बाद भी इन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी, बल्कि दूसरा विकल्प निकाल लिया। कक्षा 12 की यह छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी स्कूल के ठीक बाहर मूंगफली भी बेचती है। विनिशा के पिता एक मजदूर हैं और उसकी मां भी मूंगफली बेचने का काम करती है। मूंगफली बेचते समय घंटों खड़े रहने के कारण उनकी मां के पैर में दर्द होता था। तभी विनीशा ने फैसला किया कि अब वह खुद मूंगफली बेचेंगी।
हाल ही में विनिशा की बड़ी बहन की शादी हुई थी। जिसके बाद उनके परिवार पर बहुत कर्ज आ गया, उनके पास स्कूल में पढ़ने के पैसे भी नहीं है। अपनी पढ़ाई लिखाई को जारी रख पाने के लिए विनिशा स्कूल खत्म होने के बाद मूंगफली बेचने का काम शुरू किया। उनके इस बड़े फैसले से ना वब केवल अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर ही हैं, बल्कि अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं।
ये भी पढ़े साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान 140 की मौत; 150 से ज्यादा घायल
ये भी पढ़े UPSSSC समेत इन सरकारी विभागों में निकलेंगी 71,000 सरकारी नौकरियां