18.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

#OneChipChallenge बच्चों के लिए बना मुसीबत, सांस ना आना और उल्टी की हो रही है समस्या!

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आज कल चल रहे One Chip Challenge के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अक्सर बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। खासतौर पर बच्चे इस चैलेंज को फॉलो करते नजर आ रहे है, लेकिन ये उनके लिए मुसीबत की वजह भी बन रहा है। क्योंकि इस चैलेंज के चलते कुछ बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने तक की खबर भी आई है।

क्या है One Chip Challenge!

इस One Chip Challenge में दरअसल एक मसालेदार चिप्स को खाना होता है और वो भी बिना पानी पिए। इस चिप्स में काफी मिर्च होती है, जिसे खाना बच्चों के लिए मुश्किल होता है। यही वजह है कि बच्चों को अस्पताल में एडमिट करने की नौबत तक आ रही है।

BEGLOBAL

आलू की चिप्स खाने के बाद बीमार छात्र

कैलिफ़ोर्निया स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि वहां के हाई स्कूल के कम से कम 3 छात्रों को वायरल वन चिप चैलेंज ट्रेंड में हिस्सा लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। आलू की चिप्स खाने के बाद बीमार छात्रों में से कुछ सैक्रामेंटो के पास लोदी हाई स्कूल के थे। मसालेदार चिप्स खाने के बाद इन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।

छात्रों को सांस लेने में दिक्कत

स्कूल के प्रिंसिपल एडम ऑरबैक ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस चैलेंज में हिस्सा लेने वाले हर एक छात्र को एक समस्या का सामना करना पड़ा है। इस मसालेदार चिप्स को खाने के बाद कई छात्रों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत बताई। कुछ छात्रों को उल्टी की शिकायत भी हुई। प्रिंसिपल ने चेतावनी दी है कि मसालेदार चिप्स ले जाने वाले किसी भी छात्र को घर भेज दिया जाएगा। इसके बारे में माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है।

आपको बता दें वन चिप्स चैलेंज Paqui ब्रांड ने बनाया है। हैशटैग

#onechipchallenge को टिकटॉक पर अब तक 475.5 मिलयन बार देखा जाचुका है। ब्रांड की वेबसाइट की मानें तो आलू चिप्स में कैरोलिना रीपर और स्कॉर्पियन काली मिर्च डाली गई। तीखी काली मिर्च से बने पोटैटो चिप्स खाने को लेकर चैंलेंज किया गया था। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। कई बच्चों ने इस चैलेंज में हिस्सा लिया और वो इन मसालेदार चिप्स को खाने की वजह से बीमार पड़ गए।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL