22.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बर्थडे के दिन आमिर खान ने खुलकर की अपनी रिलेशनशिप पर बात, तीसरी शादी को लेकर ये कहा ?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 57 वां जन्मदिन मनाया। अगर उनके फिल्मी करीयर की बात करें तो आमिर की बहुत ही कम फिल्म आती है लेकिन अभी तक उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया वह एक से बढ़कर एक रही है।

लेकिन पिछले कुछ समय से वह काफी चर्चा का विषय बने हुए है परंतु यह चर्चाएं उनकी फिल्म को लेकर नहीं है बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है। बता दें कि पिछले साल ही आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी थीं।

इसके कुछ समय बाद ही उनकी लव लाइफ की सुर्खियां बनने लगी। ऐसा कहा जाने लगा कि आमिर अपनी कोस्टार फातिमा सना शेख के साथ रिलेशनशिप में रह रहे है। उन दोनों की नजदीकियों को लेकर कई सवाल भी खड़े किए गए लेकिन आज तक दोनों में से किसी ने भी इसपर कुछ नहीं कहा।

BEGLOBAL

परंतु अब आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर इसको लेकर एक चैनल से बात की। तो आइए जानते है कि आमिर ने क्या इस इंटरव्यू में अपने रिश्ते को कबूला या नहीं।

क्या कहा आमिर खान ने ?

इंटरव्यू में बात करते हुए आमिर ने अपनी शादी के टूटने के पीछे की वजह भी बताई और अपनी पत्नी के साथ रिश्ते को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं और किरण भले ही अलग हो गए है लेकिन आज भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझ सकते

उन्होंने कहा कि, मुझे पता है कि लोग हमारी बीच की इक्वेशन को नहीं समझ सकते और ऐसा इस वजह से है क्योंकि आपको ऐसा रिश्ता कहीं भी देखने को नहीं मिला। मैं और किरण काफी समय से डिस्कस कर रहे थे और आज भी हम एक दूसरे को फैमिली मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, भले ही पति पत्नी के तौर पर हमारा रिश्ता बदल गया लेकिन आज भी हम पूरी रिस्पेक्ट करते हैं।

रीना और मरे बीच नहीं आई थी किरण

पहली पत्नी से तालाक पर बात करते हुए आमिर ने कहा कि, मैं हमेशा से कहता आया हूं और आज भी कहूंगा कि रीना और मेरे बीच तलाक की वजह किरण नहीं थीं। आमिर ने कहा कि, उस समय मैं बस किरण को जानता था, लेकिन उनकी वजह से कभी भी मेरे और रीना के बीच दरार नहीं आई। रीना से अलग होने के बाद मैं और किरण दोस्त बने थे।

क्या आमिर फातिमा के साथ रिलेशन में है ?

इस दौरान अपने और फातिमा के रिश्ते को लेकर बात करते हुए आमिर ने कहा कि मेरा और किरण का तलाक किसी दूसरे रिलेशनशिप की वजह से नहीं हुआ क्योंकि ना तो उस समय मेरी जिंदगी में कोई था और ना ही अब कोई है।

क्यों उठी आमिर और फातिमा की लव लाइफ की खबरें ?

दरअसल, जब आमिर और किरण के तलाक की खबरें उठी थी तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी की दोनों के बीच तालाक की वजह फातिमा है क्योंकि आमिर और फातिमा रिलेशनशिप में रह रहे थे जो कि किरण को पसंद नहीं आया और इसका ही नतीजा है कि दोनों तालाक ले रहे है। हालांकि अब आमिर ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL