देश में बढ़ती हुई महंगाई पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने फिर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर है।
दरअसल, राहुल गांधी ने यह सब आज अपने ट्विटर के माध्यम से कहा, राहुल गांधी ने एक ख़बर को साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं।”
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने जिस ख़बर को साझा किया है, उसमें बताया गया है कि, सिलिंडर के दाम बढ़ने से 42 फिसदी लोगों ने अब एलपीजी से खाना बनाना छोड़ दिया है। जिसक कारण फिर से लकड़ी का इस्तेमाल होने लगा है।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हुए हो इससे पहले भी बीते बुधवार को राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि, “दिवाली है। महंगाई चरम पर है। व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।”
बताते चलें कि, केंद्र सरकार ने दीपावली से ठीक एक दिन पहले बीते बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी करके कीमतों को थोड़ा कम कर दिया था, जिसके बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली थी।
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी लेकिन वहीं अगर रसोई गैस या फिर अन्य स्थानों पर देखा जाए तो हाल ज्यों के त्यों ही है। अब सरकार आम जनता को महंगाई की मार से छुटकारा किस प्रकार से दिलवाती है, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।