नई दिल्ली : भारत में अधिकतर लोगों का भरोसा क्योंकि सुपर स्प्लेंडर बाइक पर शुरू से ही है। कंपनी की इस सीरीज में किसी नई बाइक के लॉन्च होने का इंतजार लगभग सभी को था। परंतु आपको बता दें हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सुपर स्प्लेंडर 125cc बाईक को एक नये एक्सटेक वर्जन में लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की एक्स शोरूम कीमत 83,368 रुपए रखी है, जिसे किफायती माना जा रहा है। कंपनी अपनी इस बाइक के साथ 68 किलोमीटर शानदार माइलेज देने का वादा भी कर रही है। आपको बता दें हीरो ने अपनी इस नई बाइक को 3 कलर ऑप्शन में लांच किया है जिसमें कैंडी ब्लेजिंग रेड ग्लॉस ब्लैक और मैट एक्सिस ग्रे है। चलिए जानते हैं हीरो सुपर स्प्लेंडर 125cc XTEC के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स!
हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC के फीचर्स
ये भी पढ़े सिंगल चार्ज में 120km की रेंज देना वाला Vegh S60…
हीरो की नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में कई ऐसे लेटेस्ट फीचर्स है जो इसे एक बेहतरीन बाइक बनाते हैं। कंपनी की बाइक में लो फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइंडर और मालफंक्शन इंडीकेटर के साथ साथ कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट और कई एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इस नई बाइक में आपको एलइडी हेडलैंप और एक हाई इंटेंसिटी पोजीशन वाला लैंप और नहीं ड्यूलटोन स्ट्राइप्स आता है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC के स्पेसिफिकेशन्स
हीरो की नई सुपर स्प्लेंडर XTEC बाइक में आपको bs6 एमिशन नॉर्म्स वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। कंपनी की इस बाइक में 125cc का एअर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC BS-VI सिंगल सिलेंडर इंजन आता है। क्यह इंजन 7500 RPM पर 10.7 BHP जनरेट करता है। कंपनी की इस बाइक की अधिकतम 7500 RPM पर 10.6 न्यूटनमीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। हीरो की नई बाइक मैं आपको 68 kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है। कंपनी की इस नई सुपर स्प्लेंडर बाइक में यूएसबी चार्जर और सेफ और सुरक्षित ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ भी देखने को मिलते हैं।