23.1 C
Delhi
बुधवार, दिसम्बर 4, 2024

Nestor tablet uses in hindi यहां जाने आखिर किस बीमारी में उपयोग होती है नेस्टर टैबलेट ?

Nestor tablet uses in hindi – जैसा कि आप जानते है कि हम आज की इस पोस्ट में नेस्टर टैबलेट की बात करने वाले है तो आइए पहले जान लेते है कि आखिर नेस्टर टैबलेट है क्या तो नेस्टर टैबलेट का प्रयोग बैक्टिरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।

इसके अलावा यूरिनरी ट्रैक्ट, कान, नेजल साइनस, गले और कुछ यौन संचारित रोग के ईलाज के लिए भी नेस्टर टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कभी भी इस दवा का प्रयोग अपने आप से नहीं करना चाहिए।

बल्कि डॉक्टर से सुझाव लेकर और सही बीमारी की पहचान कर ही इस दवाई को उपयोग में लाना चाहिए।

BEGLOBAL

Table of Contents

नेस्टर टैबलेट को कहां से खरीदा जा सकता है ?

अगर बात करें नेस्टर टैबलेट Nestor tablet को कहा से खरीदना चाहिए तो आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करके खरीद सकते है। इसके अलावा आप डॉक्टर से भी बात करके इस दवाई को खरीद सकते है।

जो कि सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि डॉक्टर एक तो आपको उसे लेने या फिर ना लेने की सलाह दे देगा और साथ ही आपको एक निर्धारित डोज भी बता देगा।

नेस्टर टैबलेट का उपयोग किस बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है ? Nestor tablet uses in hindi

कई दवाईयां एक बीमारी के इलाज में ही प्रयोग की जाती है लेकिन नेस्टर टैबलेट के साथ ऐसा नहीं है। इस दवाई को कई बीमारियों के इलाज में लाया जाता है। जो कि इस प्रकार से है।

• यह बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।
• अगर गले में इन्फेक्शन तो इस दवा के उपयोग की सलाह दी जाती है।
• किसी को ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण हो तो इसमें भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
• बैक्टीरियल वेजिनोसिस में मददगार होती है।
• कान में संक्रमण को ठीक करती है।
• ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।
• टॉन्सिल को ठीक करती है।
• साइनोसाइटिस के लिए उपयोग की जाती है।
• यूरिन इन्फेक्शन को ठीक करती है।
• एच पाइलोरी में मददगार होती है।
• निमोनिया ठीक करने में उपयोग होती है।
• सेलुलाइटिस को ठीक करती है।
• सूजाक के लिए उपयोग की जाती है।
• स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने में मदद करती है।
• पेट में अल्सर के इलाज में काम आती है।
• चेहरे की सूजन को दूर करती है।
• ब्लैडर इंफेक्शन के लिए मददगार होती है।
• एंथ्रेक्स के लिए मददगार होती है।
• कान के रोग के लिए मददगार होती है।
• नाक में फुंसी को ठीक करती है।
• फेफड़ों में इन्फेक्शन के लिए मददगार होती है।
• फेफड़ों के रोग के लिए मददगार होती है।
• गले में सूजन को ठीक करती है।
• गले में चुभन को ठीक करती है।
• गले में छाले को ठीक करती है।
• गला बैठने की समस्या को दूर करती है।
• चूहे के काटने के इलाज के लिए उपयोग में आती है।

नेस्टर टैबलेट के नुकसान ? Nestor tablet Side effects in Hindi

हर दवाई की तरह ही नेस्टर टैबलेट से भी कुछ नुकसान होते है। जो कि इस प्रकार है।

• दस्त की समस्या हो सकती है।
• त्वचा मे खुजली पैदा कर सकती है।
• पेट में दर्द होना।
• मिचली आना।

नेस्टर टैबलेट का इस्तेमाल करते हुए किन दवाईयों का सेवन नहीं करना चाहिए ?

हर एक दवा का अपना-अपना इंटरैक्शन होता है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेते हुए ही आपको इस दवा का सेवन करना चाहिए। क्योंकि कई दवाईयां ऐसी है जिनके साथ अगर आप नेस्टर टैबलेट का उपयोग करते है तो यह यह नेस्टर टैबलेट के कार्य को बाधित कर सकती है। तो आइए अब जानते है कि नेस्टर टैबलेट का इस्तेमाल करते हुए किन दवाईयां से परहेज करना चाहिए।

• Alfentanil
• Astemizole
• Carbamazepine
• Cyclosporine
• Digoxin
• Alcohol

नेस्टर टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?

दोस्तों इसका इस्तेमाल अक्सर खाली पेट किया जाता है। लेकिन बेहतर यही होगा कि आप जहां से यह टेबलेट ले रहे हैं उनसे या फिर डॉक्टर से इसके इस्तेमाल के बारे मे पूछें। वे आपको इसके बारे मे सही से जानकारी देंगे। कभी भी बिना सोचे समझे इस दवाई की खुराक तय नहीं करनी चाहिए वर्ना ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

नेस्टर टैबलेट किस तरह काम करती है ?

नेस्टर टैबलेट बैक्टिरिया को मारने का काम करती है और इसके सेवन के बाद यह इस प्रकार की स्थिति को बनाती है कि देखते ही देखते बैक्टीरिया अपने आप खत्म हो जाता है।

नेस्टर टैबलेट की पैकेज क्षमता ?

वैसे तो नेस्टर टैबलेट आमतौर पर 10mg, 250mg और 500mg में मिल जाती है लेकिन अधिकतर 250 एमजी का ही प्रयोग किए जाने की सलाह दी जाती है।

नेस्टर टैबलेट को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल ?

किन बीमारियों में नेस्टर टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए ?

अगर किसी को दमा, एक्जिमा, अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा, पित्ती, गुर्दे की बीमारी या फिर शुगर की समस्या हो तो भूलकर भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

क्या नेस्टर टैबलेट की आदत पड़ती है ?

इसका जवाब है नहीं क्योंकि नेस्टर टैबलेट को लेने से यह किसी भी प्रकार से अपनी लत नहीं लगाती।

क्या नेस्टर टैबलेट लेने के बाद गाड़ी चलानी चाहिए ?

इस दवा को लेने से नींद नहीं आती इसलिए इसे लेने के बाद आप ड्राइविंग या फिर अन्य काम कर सकते है।

क्या नेस्टर टैबलेट को लेना सुरखित है ?

हां अगर डॉक्टर की सलाह हो तो इसे लेना सुरक्षित है।

क्या मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के इलाज में नेस्टर टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है ?

नहीं मस्तिष्क विकारों में नेस्टर टैबलेट का उपयोग नहीं किया जाता।

क्या नेस्टर टैबलेट के कोई परहेज होते है ?

हां अगर आप कोई अन्य दवाई का उपयोग कर रहे हो तो आपको नेस्टर टैबलेट को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

क्या शराब के ऊपर नेस्टर टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है ?

किसी भी दवा को लेते वक्त कभी भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए और नेस्टर टैबलेट के साथ भी यह लागू होता है। अगर शराब के ऊपर इस दवा का सेवन किया जाए तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।

ये भी पढ़े – Berberis vulgaris uses in hindi | बर्बेरिस वल्गैरिस का उपयोग किस बीमारी में किया जाता है, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ?

ये भी पढ़े – M2 tone syrup uses in hindi महिलाओं में होती है कई तरह की बड़ी समस्याएं, M2 Tone Syrup से होगा सबका हल, यहां जानें

ये भी पढ़े – Saridon Tablet Uses In Hindi | सेरिडॉन टेबलेट से जुड़ी जानें ये खास बातें, इसके उपयोग, लाभ (Benefits), साइड इफेक्ट (Side Effects) और सावधानियां!

Disclaimer
जिस प्रकार से हमारी बीमारी अलग-अलग होती है उसी प्रकार से उनका इलाज भी अलग-अलग है। इसलिए हमारा प्रयास ये रहता है कि हम जिस भी दवाई की जानकारी आपको दें उसके फायदे और नुकसान भी आपके साथ साझा करें। लेकिन केवल पढ़ने मात्र से किसी भी दवाई की पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकती। इसलिए हम हमेशा आपसे यही बात कहते हैं कि जब भी आप किसी दवाई को इस्तेमाल में लाएं उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें। क्योंकि हमारी सावधानी ही हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा सकती है।

शुभम सिंह
शुभम सिंह
शुभम सिंह शेखावत हिंदी कंटेंट राइटर है। वह कई टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करते है जैसे कि हेल्थ, एंटरटेनमेंट, वास्तु, एस्ट्रोलॉजी एवं राजनीति। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। वह कई समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम कर चुके है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL