बालों से जुड़ी समस्याओं में रामबाण की भूमिका निभाने वाला नारियल का तेल हम किसी भी समय लगा सकते है। आप इसे दिन के समय या रात को सोते समय कभी भी अपने बालों में लगा सकते है। लेकिन ऐसा माना जाता हैं कि यदि आप इसे रात में लगाकर सोते है तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। तेल को अच्छी तरह बालों और स्कैल्प पर लगाएं और सुबह उठकर नहाते समय किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
नारियल तेल के तेल से बालों को होने वाले फायदे
मॉइश्चराइज बनते है बाल
यदि आप अपने बालों को मॉइश्चराइज बनना चाहते है तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इस तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण आपके बालों को रूखा और बेजान होने से बचाते है। यदि आप रोजाना नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करते है तो आपके बाल शाइनी, मुलायम और चमकदार बनते हैं।
बाल झड़ने होते है कम, बनते है मजबूत
नारियल के तेल में पाए जाने वाला लॉरिक एसिड बालों की जड़ों में जाकर बालो को हाइड्रेट करते है। इससे बालों में होने वाली फ्रिजीनेस कम होती है और बाल झड़ने कम होते हैं।
स्कैल्प ड्राई और डैंड्रफ से छुटकारा
यदि आप भी डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की समस्या से त्रस्त है तो ऐसे में आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर आपके बालों को और स्कैल्प को नमी मिलती है जिससे की ड्राईनेस कम होने लगती है।
इंफेक्शन होने से बचाता है
नारियल के तेल में पाए जाने वाले एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण हमारे स्कैल्प को एलर्जी या किसी भी इंफेक्शन से बचाते है। यदि आपके साथ इस प्रकार की परेशानी है भी तो इस तेल के इस्तेमाल से आप इस समस्या को दूर कर सकते है।
बालों की ग्रोथ के लिए
नारियल के तेल का इस्तेमाल आप बालों की ग्रोथ करने के लिए भी कर सकते है। आपको बता दें बालों का विकास करनें में इस तेल का उपयोग बेहद फायदेंमंद माना जाता है। यदि आपके भी बाल दिन रात झड़ने लगे है या फिर उनकी ग्रोथ होनी कम हो गई है तो ऐसे में आपको भी इस तेल का नियमित तौर से उपयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़े – इन समस्याओं को दूर करने में तुलसी होती है बहुत फायदेमंद, जानिए कैसे करें इसका उपयोग ?
ये भी पढ़े – इस विटामिन की कमी से आपकी त्वाचा पर भी हो सकते है सफेद दाग, जानें इसके शुरुआती लक्षण