ठंड के मौसम में लोग गर्म पानी के लिए वॉटर हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी के लिए आप नल वॉटर हीटर का भी उपयोग कर सकते हैं। जिसके आपको नल से गर्म और ठंडा पानी मिल जाएगा। इस डिवाइस के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पडेंगे। इस डिवाइस के लिए आपको ज्यादा सेटअप की भी जरूरत नहीं है।
काफी सस्ता है डिवाइस-
आपको नल वाले हीटर के लिए ज्यादा पैसे खर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। ई-कॉमर्स साइट या ऑफलाइन मार्केट से आप इंस्टैंट वॉटर हीटर खरीद सकते हैं। इस तरह के वॉटर हीटर की कीमत ज्यादा नहीं होती है। आप 1500 रुपये से कम में टैप वॉटर हीटर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई टैंक लगाने की आवस्यकता नहीं है। आप घर के किचन या बॉथरूम के नल में इसे फिट कर सकते हैं। ऐसा ही एक गैजेट ऐमेजॉन पर मौजूद है। जिसकी ऐमेजॉन पर कीमत 1299 रुपये है। इसे सेरेमिक और कॉपर मैटेरियल से बनाया गया है। आप इस डिवाइस को उस नल में फिट कर सकते हैं, जिसमें आप गर्म पानी चाहते हैं।
मात्र कुछ सेकंड्स में आएगा गर्म या ठंडा पानी-
कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर दावा किया है कि इससे गर्म या ठंडा पानी निकाला जा सकता है। लेकिन आप पानी को मिक्स नहीं कर सकते हैं। या तो गर्म पानी निकाला जा सकता है या फिर ठंडा। गर्म पानी के लिए मैक्सिमम फ्लो 2.4L/मिनट है, वहीं ठंडे पानी का फ्लो 3L/ मिनट है। इसका इश्तेमाल आप हल्के-फु्ल्के कामों जैसे बर्तन धोने, कपड़े धोने, ब्रश करने, सब्जी धोने आदि में कर सकते हैं.।
इस डिवाइस को नल में फिट करने के बाद आपको इसे बिजली से कनेक्ट करना होगा। गर्म पानी की आवस्यकता होने पर आप इसका स्विच ऑन कर सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि स्विच ऑन करने के कुछ ही सेकंड्स में नल से गर्म पानी आने लगेगा।
ये भी पढ़े HTC का कम बजट वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत !