14.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

15 अगस्त कार्यक्रम में राष्ट्रगान भूले सांसद, हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

इस 15 अगस्त को हमने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। हम सभी जानते है कि हमारे देश का राष्ट्रगान ना केवल हमारी पहचान है बल्कि हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भी है।
रविंद्रनाथ टैगोर की कलम से लिखे राष्ट्रगान ‘जनगणमन’ को यूनेस्को की ओर से विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रगान करार दिया गया, जो हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है और ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसे राष्ट्रगान याद नहीं होगा लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि समाजवादी पार्टी के सांसद राष्ट्रगान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए है।

दरअसल रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. एसटी हसन ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराए जाने के बाद जब सांसद अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रगान गाने लगे तो वह राष्ट्रगान बीच में ही भूल गए।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसकी नजरे शर्म से झुकने लगी है। जहां लोग इसे शर्मनाक बता रहे है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी इस पर तंज कसने में पीछे नहीं रह रहा।
दरअसल, सांसद गलशहीद थाने पास गलशहीद पार्क में सुबह करीब 10 बजे ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। सांसद ने जब झंडा फहराया तो उनके साथ खडे़ लोगों ने जोर-जोर से राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान की दूसरी पंक्ति पर आए तो अटक गए और एक दूसरे का मुंह ताकने लगे और सांसद अपने दोनों तरफ नजरें दौड़ाकर देखने लगे।
इस बीच मामले को संभालने के लिए एक व्यक्ति ने जेब से मोबाइल निकाला, लेकिन दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान बीच में अटक जाने के बाद सांसद असहज हो चुके थे।
इसके बाद सांसद धीरे-धीरे जय हे जय है, बोलना लगे और सांसद के साथ-साथ उनके साथी भी दूसरी पंक्ति से सीधा जय हे जय हे पर पहुंच गए, इसके बाद सांसद कार्यक्रम को समाप्त करके वापस लौट गए।
आपको बता दें कि कार्यक्रम खत्म करके सांसद तो चले गए लेकिन उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सांसद को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
वैसे यह सोचने वाली बात है कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर होते हुए आखिर सांसद इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते है। आखिर कोई राष्ट्रगान को कैसे भूल सकता है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL