इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म बड़ी चर्चा में है। ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज दर्शकों के लिए मनोरंजन का सबसे बढ़िया जरिया बन चुका है। आजकल ज्यादातर फिल्में थिएटर्स की जगह OTT पर ही रिलीज होती हैं। नेटफ्लिक्स, वूट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। टीवी पर जिस तरह के कंटेंट नहीं दिखा सकते वो वेब सीरीज में बड़े ही शानदार तरीके से दिख जाते हैं। यहां हम बात करेंगे इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज के बारे में। अक्टूबर का महीना दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन भरा होने वाला है। आने वाले हफ्ते में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
भ्रम्म
सबसे पहले 7 अक्तूबर को पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म भ्रम्म भी रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म तब्बू और आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन की तरह ही है। इस फिल्म में राशि खन्ना और ममता मोहनदास लीड रोल में हैं।
घोस्ट्स
आठ अक्तूबर को वूट सेलेक्ट पर घोस्ट्स सीरिज रिलीज हो रही है। ये सीरीज एक फ्रीलांस पत्रकार और शेफ पर आधारित है जो एक बड़े से घर में रहने आते हैं और यहां इनका भूतों से सामना होता है। इस कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था।
सेक्सी बीस्ट
इस हफ्ते सेक्सी बीस्ट सीजन 2 भी आने वाला है। ये डेटिंग शो एक बार फिर कुछ पुराने सवालों को उठाएगा- क्या आप किसी से उसके व्यक्तित्व के आधार पर प्यार कर सकते हैं। इस थ्योरी को टेस्ट करने के लिए कंटेस्टेंट्स खुद को फ्लैशी कॉस्ट्यूम में ढाल लेंगे। ये सीरीज 7 अक्तूबर को रिलीज होगी।
लिटिल थिंग्स सीजन ४
15 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर लिटिल थिंग्स 4 भी रिलीज होने वाली है। इसके पहले तीनों सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे। यही वजह है कि मेकर्स इसका चौथा सीजन लेकर आए हैं।
रश्मि रॉकेट
फिल्म रश्मि रॉकेट 15 अक्तूबर को जी5 पर ही रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू नज़र आएंगी। आकर्ष खुराना निर्देशित ये फिल्म छोटे से गांव की एख ऐसी युवती की कहानी है जिसे कुदरत की एक खास नेमत मिली हुई है।