अपनी अदाओं से लाखों फैंस का दिल चुराने वाली टेलीविजन जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मौनी रॉय फाइनली शादी के बंधन में बंध गई है। मौनी रॉय ने जिनके साथ सात फेरे लिए उनका नाम सूरज नांबियार है।
इन सबके बीच सवाल यह बना हुआ है कि आखिर मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी किस अंदाज में और कहां पर हुई। तो चिंता ना करें आपके सभी सवालों का जवाब आपको हमारी पोस्ट में मिल जाएगा।
कहां हुई शादी ?
दरअसल दोनों ने गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार के कुछ लोगों के बीच हिंदू मलयाली परंपराओं को निभाते हुए शादी की है। हालांकि टेलीविजन इंडस्ट्री के कई लोग भी इस शादी का हिस्सा बने, जिनमें अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आश्का गोराड़िया का नाम शामिल है।
शादी की तस्वीरें पलक झपकते ही हुई वायरल ?
मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की तस्वीरों का मानों लोगों को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि जैसे ही दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस दौरान लोगों ने कई गानों के साथ दोनों की वीडियो बनाकर पोस्ट भी किए।
मौनी रॉय ने कौन-सा ब्राइडल लुक किया था कैरी ?
वैसे तस्वीरें वायरल तो होनी ही थी क्योंकि ब्राइडल लुक में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत जो नजर आ रही थी। अपनी शादी में मौनी रॉय ने साउथ इंडियन ब्राइडल लुक कैरी किया था। बता दें कि मौनी रॉय बंगाली हैं और उनके पति सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं।
फैंस दे रहे नए जीवन के लिए बधाई
अपनी शादी के दौरान मौनी रॉय ने सूरज नांबियार के कल्चर को ध्यान में रखते हुए साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई और दोनों की शादी के बाद उनकी तस्वीरों को भी लोग खूब पसंद कर रहे है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा दोनों को नए जीवन के लिए बहुत सारी बधाईयां भी दी जा रही है।
शादी के दौरान नजर आया दोनों का रोमांटिक अंदाज
मंडप में ही मौनी रॉय और सूरज नांबिया का बेहद रोमांटिक अंदाज देखने को मिला, मौनी रॉय मंडप में ही सूरज नांबियार के गले लग गई। जिसके बाद सूरज नांबियार ने मौनी रॉय को गले में मंगलसूत्र पहनाया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
पहले भी हुई थी दोनों की तस्वीरें वायरल
शादी से पहले भी जब मौनी रॉय और सूरज नांबियार की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थी। तब भी वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, उन तस्वीरों में भी मौनी रॉय बहुत ही सुंदर नजर आ रही थी।
हल्दी सेरेमनी में मौनी रॉय ने 2 आउटफिट्स किए थे कैरी
इतना ही नहीं अपनी हल्दी सेरेमनी में मौनी रॉय ने दो आउटफिट्स कैरी किए थे और दोनों ही आउटफिट्स में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
पहले से रिलेशनशिप में थे दोनों ?
ऐसा नहीं है कि मौनी रॉय ने अरेंज मैरीज की है बल्कि दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। हालांकि मौनी ने पहले कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की थी। बता दें कि दोनों पहली बार साल 2019 में दुबई में मिले थे। जिसके बाद वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे उनकी दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई।