23.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

7 हजार से भी कम कीमत में Moto E13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नई दिल्ली : यदि आपको भी एक किफायती कीमत में आने वाले शानदार स्मार्टफोन की तलाश है तो हमारा यह आर्टिकल आज आप ही के लिए है। मोटारोला ने अपना कम कीमत में आने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना ‘मोटो e13’ लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। चलिए जाने, मोटो ई13 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत…

Moto E13 के स्पेसिफिकेशन्स (Moto e13 Specifications)

7 हजार से भी कम कीमत में Moto e13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

ये भी पढ़े  HTC का कम बजट वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत !

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.5 inch की LCD Display देखने को मिलती है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। मोटो e13 स्मार्टफोन HD प्लस (720 × 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। कंपनी के इस फोन के फ्रंट में आपको वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा लग हुआ है।

BEGLOBAL

Moto E13 के फीचर्स (Moto e13 Features)

मोटो e13 स्मार्टफोन में आपको 13 मेगा पिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल में देखने को मिलता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा – कोर यूनिसोक टी 606 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें USB टाइप –सी,  Dual SIM सपोर्ट, 10W चार्जर, ब्लूटूथ 5.0, IP52 वॉटर – रिपेलेंट डिज़ाइन और डुअल – बैंड Wi-Fi देखने को मिल जाता है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में आपको ऑरोरा ग्रीन, क्रीमी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।

Moto E13 का प्राइस (Moto E13 Price)

मोटोरोला के इस फोन में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिलते है। जिसमें 2 GB RAM + 64 GB स्टोरेज और 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज देखने को मिल जाता है। कपनी के इस 2GB में आ ने वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB RAM में आने वाला वेरिएंट का प्राइस 7,999 रुपए रखा गया है।

ये भी पढ़े जानें, Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की रिलीज डेट, इसके स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग प्राइस !

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL