आज सुबह एक बड़ी खबर आयी कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली ने कोरोना की दवाई ढूंड ली है! बाबा ने सुबह मीडिया का जमाबड़ा लगाकर एवं सोशल साईट्स के जरिये यह खबर दी थी! इस खबर के आने के बाद से ही पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गयी थी! लेकिन शाम होते होते ही यह खुशी निराशा में तब्दील हो गयी!
आयुष मंत्रालय ने दिया झटका
आयुष मंत्रालय ने शाम को बताया की दवाई का कोई अप्रूवल नहीं लिया गया है और ना ही ये कहा जा सकता कि ये दवाई फुलप्रूफ कोरोना की दवाई है!
ICMR ने भी पल्ला झाड़ा
ICMR ने अभी और टेस्टिंग की ज़रूरत बताते हुए कहा है की दवाई के अभी क्लिनीकल और मेडीकल ट्रायल की आवश्यकता है!
सरकार ने भी दी है हिदायत
केंद्र सरकार ने भी पतंजली को हिदायत देते हुए कोरोलिन को कोरोना की दवाई के रुप में प्रचारित ना करने की हिदायत दी!