तकरीबन 10 महीने से दुनिया में कहर मचा रहे कोरोना के जाने का वक़्त आ गया है! भारत में पिछले 4 महीने में 4 लाख से अधिक मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं! जिसमे से करीब 15000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं! लेकिन भारत की रिसर्च टीम ने कमाल दिखाते हुए इस की दवाई खोज ली है!
कम्पनी – ग्लेनमार्क इंडीया
प्रयोग – क्लीनिकल ट्रायल सफल
मंजूरी – DCGI से मिली माइल्ड से मोडरेट मामलों मे प्रयोग की मंजूरी!
कीमत – मात्र 103 रुपये
पूरे कोर्स का खर्चा – 3500 रुपये
दवाई का नाम- FABIFLU (फैवीपिरावीर)
भारत के बड़ी राहत की खबर
भारत में करीब 98% मरीज माइल्ड से मोडरेट की श्रेणी में ही हैं ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये दवाई भारत में कोरोना से मुक्ति पाने में मददगार साबित होगी!