आज पंजाब से एक ऐसी खबर आई जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज शाम मानसा जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़ तोड़ करीब 30 गोलियां चलाई।
जिसके बाद उन्हें घायल हालत में मानसा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि जिस वक्त सिद्धू मूसेवाला पर यह हमला हुआ तब वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे।
इस दौरान उनके साथ 2 अन्य लोग भी गाड़ी में सवार थे, जिनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार द्वारा उनकी ‘सिक्योरिटी’ वापस ले ली गई थी और आज उनपर यह हमला हो गया।
बताते चलें कि मूसेवाला ने मानसा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने 63,323 वोटों के मार्जिन से हरा दिया था।