बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े अब स्वयं ही आरोपों के घेरे में घिरे नजर आ रहे है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर आरोपों की झड़ी लगा रहे है, जिसके बाद अब समीर वानखेड़े ने स्वयं पर लगे आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान समीर वानखेड़े ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में ‘जबरन वसूली’ के आरोपों के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज समीर वानखेड़े का 20-25 साल पुराना एक फोटो और कथित बर्थ सर्टिफिकेट अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और दावा किया है कि यह समीर वानखेड़े का है। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “यहां से शुरू हुआ समीर दाऊद वानखेड़े का फर्जीवाड़ा।”
बता दें कि, समीर वानखेड़े की पहली शादी की कुछ तस्वीरें कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इनमें दावा किया जा रहा है कि, समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का नाम डॉ. शबाना कुरैशी है और क्रांति रेडकर उनकी दूसरी पत्नी है। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीरें समीर वानखेड़े की पहली शादी की है और उन्होंने यह शादी 12 दिसंबर 2006 में की थी।
जिसके बाद अब इन सभी आरोपों के बीच NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपना बयान जारी किया है। इस मामले को लेकर समीर वानखेड़े ने मुंबई की एक अदालत में हलफनामा सौंपते हुए यह कहा है कि उन पर लगाए गए यह अपमानजनक आरोप न केवल झूठे थे, बल्कि भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण थे। बता दें कि, नवाब मलिक के ट्वीट के बाद उन्होंने यह बयान दिया है।
इस मामले पर समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘मेरे निजी डॉक्यूमेंट मेरे अनुमति के बगैर सार्वजनिक किए गए है, महाराष्ट्र सरकार के एक मिनिस्टर के पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे ऊपर दबाव बनाने और मेरे खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हुए माहौल बना रहे हैं। इसकी वजह से मैं मेरी पत्नी, मेरे पिता, सब मानसिक और इमोशनल दबाव में हैं।’
अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि, ‘मैंने शबाना कुरेशी से साल 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी और बाद में साल साल 2016 में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हम आपसी सहमति से अलग हुए। साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से विवाह किया।’
समीर वानखेड़े ने अपनी माँ और परिवार को अपमानित किए जाने को लेकर कहा कि, ‘मेरे परिवार और मेरी स्वर्गीय मां का अपमान किया जा रहा है। मेरा पक्ष जाने बगैर ही मिनिस्टर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पिता ध्यानदेव वानखेड़े स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर थे। साल 2007 में रिटायर हुए। उनके पिता हिंदू और मां मुस्लिम थी। वो दो अलग कम्युनिटी से आते थे और उनकी मिली विरासत पर मुझे गर्व है।’