19.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा कि “अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाते, तो ड्रग्स भी सुगर पाउडर बन जाते”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल अब आर्यन खान को अपनी ढाल बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधने में लगे हुए है और इसी को लेकर बीते शनिवार को छगन भुजबल ने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ जब्त होने के मामले को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, यदि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान भगवा पार्टी में शामिल हो जाएं तो ”मादक पदार्थ शक्कर” बन जाएंगे।

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट की माने तो, छगन भुजबल का आरोप है कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, एक केंद्रीय एजेंसी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को शाहरुख खान के पीछे लगा दिया गया है। इसी दौरान छगन भुजबल ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि, ”अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे।”

बता दें कि, हाल ही में आर्यन खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी जमानत अर्जी को लेकर NCB पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाने के लिए उनकी वॉट्सऐप चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। आर्यन खान का अपने केस को लेकर दावा है कि जहाज पर एनसीबी के छापे के बाद उनसे कोई प्रतिबंधित मादक पदार्थ नहीं मिला था और अरबाज मर्चेंट तथा आचित कुमार को छोड़कर मामले में अन्य किसी आरोपी के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं रहा।

इसी क्रम में एक विशेष अदालत ने आर्यन खान की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को हाई कोर्ट का रुख किया। जिसपर अब अदालत 26 अक्टूबर को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी।

Advertisement

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles