18.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Maharashtra सियासी संकट: महाराष्ट्र में भाजपा शिंदे गुट के इन विधायकों को बना सकती है मंत्री

महाराष्ट्र में सियासी घमासान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले शिंदे गुट के 16 विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष के अयोग्य ठहराए जाने पर नोटिस भेजे गया था, जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। हालंकि इसका फैसला अभी नहीं आया है लेकिन कोर्ट ने बागी विधायकों को बड़ी राहत दी है। 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर डिप्टी स्पीकर ने जो रोक लगाई थी, इस पर कोर्ट ने 12 जुलाई तक रोक लगा दी है। आपको बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाले मामले में नोटिस भेजा है। ईडी ने राउत को आज तलब किया है।

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू की है। शिंदे गुट और भाजपा मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना है। अभी इसको लेकर मंथन हो रहा है। शिंदे गुट के आठ विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता हैं। वहीं पांच विधायकों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।

शिवेसना नेता संजय राउत ने डिप्टी स्पीकर द्वारा शिवसेना के बागी विधायकों को भेजे गए नोटिस व सुप्रीम कोर्ट के इस पर 11 जुलाई तक रोक लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा है कि बागी विधायकों के लिए महाराष्ट्र में कोई काम नहीं है। उन्हें 11 जुलाई तक आराम करना चाहिए।

BEGLOBAL

शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा किया गया है कि BJP ने महाराष्ट्र को 3 टुकड़ों में बांटने की साजिश रची है। महाराष्ट्र की अखंडता को तबाह करने की कोशिश है। जो सरकार के पक्ष में खड़े हैं, उन लोगों को ईडी के द्वारा फंसाया जा रहा है. ऐसा करके उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

संजय राउत ने अपने ट्विटर बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं। संजय राउत ने बागी विधायकों को इससे पहले ‘जिंदा लाश’ कहा था। शिवसेना के एक और विधायक की शिंदे गुट में शामिल होने की खबर है। हालांकि अभी उस विधायक का नाम सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े – CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया ने 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकाली बंपर भर्ती

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL