देश में महंगाई अपने चरम पर है, रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान को छू रहे है। बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है और इससे राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।
ऐसे में जब भाजपा के नेताओं से सवाल पूछे जाते है, तो वह उटपटांग जवाब देते नजर आते है, जिनकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो जाती है।
इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में महंगाई को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता विवादित बयान देते नजर आ रहे है।
वायरल वीडियो में भाजपा नेता कहते नजर आ रहे है कि अगर आपको पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ।
बता दें कि यह वीडियो मध्य प्रदेश की बताई जा रही है, जिसमें एक पत्रकार से बात करते हुए मध्य प्रदेश के कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल कहते नजर आ रहे है कि, “तालिबान, चले जाओ। अफगानिस्तान में जाकर देख लो। पेट्रोल 50 रुपये है वहां। वहां से भरवा के लाओ। वहां भरवाने वाला कोई नहीं है।”
रामरतन पायल पत्रकार से कहते है कि देश में कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं, तीसरी लहर आने वाली है। देश किस स्थिति से गुजर रहा है, जरा भी अहसास है आपको ? तुम्हें पेट्रोल-डीजल की पड़ी है।
जिसपर सामने से सवाल करते हुए पत्रकार पूछता है कि, “लेकिन मैं अपने देश की बात कर रहा हूं। महंगाई चरम सीमा पर है ?” इसपर भाजपा नेता कहते है, ‘तो तालिबान चले जाओ, यहां क्यों हो।”
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष बड़ी गंभीरता के साथ कोविड की तीसरी लहर आने की बात कर रहे है और स्वयं ही बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में उनके साथ खड़े उनके साथी भी बिना मास्क ही साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि भाजपा नेता के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया ने तूल पकड़ पकड़ लिया है और भाजपा नेता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है और लोगों ने उन्हें ट्रोल करने के साथ-साथ खरी खोटी भी सुनाना शुरू कर दिया है।