19.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

लूप लपेटा रिव्यू : तापसी पन्नू-स्टारर रन लोला रन रीमेक में बॉयफ्रेंड को बचाने के चक्कर में टाइम लूप में फंस जाती है तापसी

फिल्म – लूप लपेटा,

निर्देशक – आकाश भाटिया,

कलाकार – तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन

BEGLOBAL

टाइम लूप पर वैसे तो काफी फिल्मे बनी है हाल हि में वेंकट प्रभु कि Maanaadu और JANGO ऐसी फिल्मे थी जो टाइम लूप पर बेस्ड थी। जिन्हें आडियन्स ने काफी पसन्द किया था। आज हम बात करने वाले है तापसी की हालिया रिलीज फिल्म लूप लपेटा के बारें में, आकाश भाटिया ने फिल्म का निर्देशन किया है। लूप लपेटा रन लोला रन का आधिकारिक रीमेक, फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन मूख्य भूमिकाओं में है।

किस तरह की फिल्म है लूप लपेटा-

लूप लपेटा एक टाइम लूप पर आधारित फिल्म है। ज्यादातर टाइम लूप फिल्मो में दो कैरेक्टर किसी टाइम लूप में फंस जाते है। उनका एक ही दिन बार-बार रिपीट होने लगता है। ऐसा ही कुछ लूप लपेटा में दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी यानी सवीना बोरकर के इर्द गिर्द घूमती है जो एक एथलीट है। जिसका रेस में दौड़कर गोल्ड जीतने का सपना है लेकिन घुटना टूटने से सब बरबाद हो जाता है। जिससे वह अलग ही इंसान बन गई है। अस्पताल में सवीना की मुलाकात सत्या से होती है जो जिंदगी में खूब पैसा कमाना चाहता है। जो रोज जुआ खेलता है और रोज किसी ना किसी से पिटकर घर आता है। जिसका सपना है कि वो सवी के साथ एक दिन Stockholm से Helsinki फेरी राइड पर जाएगा। लेकिन अभी उसकी लाइफ में ऐसा कुछ हो नही रहा है। ना ही उसके पास पैसे हैं और ना ही उसकी किस्मत इतनी अच्छी चल रही है। पैसों की चाहत से दोनो की लाइफ में आग लगी पडी है। यूजलेस सत्या अब जिंदगी और मौत के बीच खड़ा है। अब आलम यह है कि उसकी जान पर बन आयी है उसे अपनी जान बचाने के लिए हर हालत में 50 मिनट में 50 लाख रुपये लाने हैं। जिसके लिए वो सवी से मदद मांगता है। जिसके बाद उसकी लाइफ एक फंस जाती है। जिसके बाद बार बार वहीं सिन देखना लोगो को थोडा बोर कर सकता है। लेकिन हर लूप के बाद कहानी में कुछ चिजे जुडती जाती है।

फिल्म में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की जोड़ी काफी अच्छी है लेकिन फिल्म में कुछ कमी है। फिल्म में राजेंद्र चावला, श्रेया धन्वंतरी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, के सी शंकर, माणिक पपनेजा और भूपेश बंदेकर जैसे कलाकार भी है। सभी का काम अच्छा है। अप्पू-गप्पू के रोल में माणिक और भूपेश काफी इम्प्रेसिव रहें है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL