22.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 22, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानिए आखिर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में फेसबुक पर ऐसा क्या पोस्ट डाला जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए ?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज शाम मानसा जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जिसके बाद से चारों तरफ यह माहौल फैला था कि आखिर सिद्धू मूसेवाला वाला की हत्या किसने की है इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट डाली जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली और उन्होंने कहा कि उन्होंने उनके साथी विक्की मिदुखेरा का बदला लिया है।

BEGLOBAL

बता दें कि, लॉरेंस गैंग ने अपने फेसबुक पर लिखा कि, ‘राम राम भाई सबको, आज जो सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं और मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है।

आज लोग हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। आज हमने अपने भाई का बदला ले लिया है।

उन्होंने आगे लिखा कि, मैंने इसे जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुमने गलत किया है। इसने मुझे कहा था कि मैं किसी की परवाह नहीं करता, तुम जो कर सकते हो कर लो। मैं भी हथियार लोड करके रखता हूं और आज हमने अपने भाई विक्की का इंसाफ ले लिया है।

लॉरेंस गैंग ने आगे लिखा कि, यह तो अभी शुरुआत है जो भी इस कत्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें और जो मीडिया कह रहा है कि एके-47 से फायरिंग हुई है, वह बिल्कुल गलत है। फेक न्यूज न चलाएं। आज हमने सबके भ्रम दूर कर दिए हैं।

पोस्ट में क्या कहा ?

राम राम सारे भाइयों नूं सत श्री अकाल, आह जेड़ा सिद्धू मूसेवाले दा कम्म होया ऐहदी जिम्मेवारी मैं गोल्डी बरार, सचिन बिश्नोई धत्तारवाली, लॉरेंस ग्रुप लैने आं। ऐह साडे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा ते गुरलाल बरार दे कत्ल विच इसदा नाम आन दे बावजूद पुलिस ने इसते कोई कार्रवाई नईं कीती ते साडे भाई अंकित भादू दे एनकाउंटर विच वी इसदा हत्थ सी, ऐह साडे खिलाफ चल रहा सी, दिल्ली पुलिस ने मीडिया अग्गे डायरेक्ट इसदा नाम रख दित्ता सी, फिर वे ऐह अपनी पावर करके बचेया रहा इसते कोई कार्रवाई नहीं हुई, कौशल दे सारे बंदे जेहड़े फड़े गए ओहनां ने इसदा नाम लित्ता।

ये भी पढ़े – https://www.duniyakamood.com/mashahoor-singar-siddhoo-mooseva

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL