22.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मात्र 6,599 रूपये में Lava X2 हुआ लॉन्च, दे रहा है कम कीमत में महंगें स्मार्टफोन्स को टक्कर!

नई दिल्ली: मेक इन इंडिया’ स्मार्टफोन्स बनाने वाले भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava X2 को लॉन्च कर दिया है। Lava X2 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन कंपनी की ओर से एक ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पेशकश है।

खासतौर पर कहा जा रहा है कि यह कम बजट वाले खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Lava X2 के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Lava X2 में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला itel A27, Jio Phone Next जैसे स्मार्टफोन से है।

Lava X2 की कीमत 6,599 रुपये

BEGLOBAL

Lava X2 की कीमत 6,599 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से 12 मार्च से होगी। यह कीमत 11 मार्च तक प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए है। पहली सेल के बाद फोन की कीमत में इजाफा हो सकता है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से होगी। फोन को ब्लू और सियान कलर में खरीदने का मौका मिलेगा।

Lava X2 की स्पेसिफिकेशन

लावा के इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस IPS नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियाटेक हीलियो ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके नाम और मॉडल के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Lava X2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है। कैमरे की बात करें तो Lava X2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, WiFi, डुअल 4G सिम, 3.5mm का हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। इस रेंज के फोन में शायद ही आपको टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में कवर फ्री में मिलेगा।

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL