18.1 C
Delhi
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

वो किस्सा जब कॉलेज में लगे एक नोटिस ने बदल दी सुधा मूर्ति की ज़िंदगी

सुधा मूर्ति को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। सुधा मूर्ति इंफोसिस की चैयरपर्सन हैं, इसी के साथ वे एक लेखिका और प्रसिद्ध समाज सेविका भी हैं। उनकी किताबों का 15 भाषाओं में अनुवाद हुआ है। सुधा का सपना है कि हर स्कूल में बच्चों के लिए लाइब्रेरी हो। अपने इस सपने को साकार करने के लिए अपने पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने देश के अलग-अलग स्कूलों में 70,000 लाइब्रेरी बनवाई हैं।

ज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है। उनके जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। जब वो कॉलेज के दिनों में थीं, उस वक्त उनके नोटिस बोर्ड पर जॉब के सिलसिले में नोटिस लगा हुआ था, जो टाटा मोटर्स से आया था। इसमें लिखा गया था कि कंपनी में युवा और मेहनती इंजीनियर्स की जरूरत है।

इस नोटिस के सबसे नीचे की लाइन में लिखा था – ‘महिला उम्मीदवार इस कंपनी में अप्लाई न करें’। यह उनके जीवन का पहला अनुभव था, जब उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली असमानता को देखा और उसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया।

BEGLOBAL

इस नोटिस को पढ़ने के बाद उन्होंने एक पोस्ट कार्ड पर टाटा के चैयरपर्सन को लेटर लिखा और उन्हें ये बताया कि टेलको जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में भी लैंगिक असमानता है। 10 दिन से भी कम समय में उन्हें एक टेलीग्राम मिला जिस पर लिखा हुआ था कि टेलको की पुणे कंपनी में उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसके बाद मानों उनकी ज़िंदगी बदल गई। सुधा मूर्ति टेलको शॉप फ्लोर में काम करने वाली पहली महिला बन गई।

ये भी पढ़े – अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कही ये बात ?

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL