25.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
Recommended By- BEdigitech

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के बारे में जानें कुछ रोचक बातें

कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को कौन नहीं जानता। परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा 1999 में करगिल युद्ध के दौरान दुश्‍मन से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। भारतीय सेना में परमवीर चक्र हासिल करना बहुत गौरव की बात होती है। कैप्टन विक्रम बत्रा केवल 24 साल के थे। कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में 9 सिंतबर 1974 को हुआ था। उनके पिता गिरधारी लाल बत्रा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे और उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं। कैप्टन बत्रा के जुड़वां भाई का नाम विशाल बत्रा था। बड़े भाई विक्रम बत्रा को बचपन में लव नाम से और छोटे भाई विशाल को सब कुश कहकर बुलाते थे। वहीं, सेना में विक्रम बत्रा को सब शेरशाह कह कर पुकारा करते थे। उनकी दो बहने भी हैं जिनका नाम सीमा और नूतन है। कैप्टन बत्रा पढ़ाई में बहुत अच्छे थे, इसके अलावा वो खेल कूद में भी हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने अपने स्कूल कॉलेज की ओर से टेबल टेनिस, कराटे और अन्य खेलों में कई बार भाग लिया था। विक्रम ने अपनी स्कूल की शिक्षा पालमपुर से और आगे की पढ़ाई चंडीगढ़ में की थी।

कैप्टन बत्रा हमेशा से देश के लिए कुछ करना चाहते थे। उन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा की तैयारी शुरू कर दी और 1996 में सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड में भी चयनित होककर और इंडियन मिलिट्री एकेडमी से जुड़ गए। ट्रेनिंग पूरी होने के 2 साल बाद ही वो देश के लिए लड़ाई करने चले गए। दिसंबर 1997 में उन्हें जम्मू में सोपोर में 13 जम्मूकश्मीर राइफ्लस में लेफ्टिनेट पद सौंप दिया गया और जून 1999 में हुए कारगिल युद्ध में वे कैप्टन के पद पर पहुंच गए। इसके बाद कैप्टन बत्रा को श्रीनगर-लेह मार्ग के ऊपर अहम 5140 चोटी को मुक्त करवाने की जिम्मदारी दी गई और 20 जून 1999 की सुबह उन्होंने झंडा लहरा दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी जीत पर कहा “ये दिल मांगे मोर”।

बचपन से वो जिंदादिल थे। हाल ही में कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ ने खूब सुर्खियां बटोरी है। ये फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज हुई। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया। इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म को लिखने के लिए संदीप श्रीवास्तव ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर काफी रिसर्च की। इसके लिए उन्होंने विक्रम बत्रा की जिंदगी से जुड़ी हर इंसान से बात की। इस फिल्म में डिंपल के साथ उनकी पूरी लव लाइफ भी दिखाई गई है। शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी मंगेतर का रोल कियारा आडवाणी ने निभाया है। कैप्टन बत्रा और डिंपल 4 सालों से एक दूसरे को जानते थे लेकिन, 4 सालों में वो केवल 40 दिन ही साथ बिता सके। उनकी लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को छू गई है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles