17.1 C
Delhi
रविवार, नवम्बर 24, 2024
Recommended By- BEdigitech

KKR: दो बार की विजेता KKR की एक बार फिर ट्रॉफी पर नज़रे तेज, जानें कैसा रहा है, टीम का अब तक का IPL सफर

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इंडियन प्रीमियर लीग का साल 2012, 2014 का खिताब जीतने के बाद अब अगली ट्रॉफी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम ने इस बार कुछ बदलाव किए हैं। इस बार IPL में टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान चुना है। श्रेयस अय्यर को दिल्ली की टीम में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है। यह वजह है कि वो टीम के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का कप्तान बनाया है। टीम की प्लेइंग भी इस बार काफी अच्छी नज़र आ रही है। फ्रेंचाइजी ने टीम में इस बार सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल जैसे बड़े खिलाड़ियों को जोड़ा है। शुरुआत के तीन सीजन में कोलकाता (Kolkata) का खेल इतना अच्छा नहीं रहा। लेकिन, बाद में गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR ने 2012, 2014 का टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस बार श्रेयस अय्यर के अलावा अजिंक्य रहाणे, एरोन फिंच, सैम बिलिंग्स जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। इन सभी खिलाड़ोयों का काफी अच्छा अनुभव है। ऐसे में ये टीम इस बार सभी टीमों पर भारी पड़ सकती है।

IPL में KKR के अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम 2008, 2010 में छठे स्थान पर, 2009 में 8वें स्थान पर, 2011, 2016 में चौथे स्थान पर, 2013- 7वें स्थान पर 2015, 2019 और 2020 में 5वें स्थान पर रह चुकी है। इसके अलावा 2012 और 2014 में टीम IPL की चैम्पियन और 2021 में रनरअप रह चुकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्कवॉड की बात करें तो टीम ने रिटेंशन लिस्ट में आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) में चुना था। जबकि, बतौन बल्लेबाज टीम में श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), एरोन फिंच (2 करोड़) शामिल हुए। ऑलराउंडर खिलाड़ी में पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख) टीम का हिस्सा बने। टीम में गेंदबाज रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़)

राजन चौहान
राजन चौहानhttps://www.duniyakamood.com/
मेरा नाम राजन चौहान हैं। मैं एक कंटेंट राइटर/एडिटर दुनिया का मूड न्यूज़ पोर्टल के साथ काम कर रहा हूँ। मेरे अनुभव में कुछ समाचार चैनलों, वेब पोर्टलों, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य के लिए लेखन शामिल है। मेरी एजुकेशन बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सीएसई) हैं। कंटेंट राइटर के अलावा, मुझे फिल्म मेकिंग और फिक्शन लेखन में गहरी दिलचस्पी है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles