आखिरकार बीते सोमवार को सलमान खान ने फैंस को उनकी ईदी दे ही दी, दरअसल, सोमवार 10 अप्रैल को मुंबई में एक इवेंट रखा गया जिसमें सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
अगर राधे को नजरअंदाज कर दिया जाए तो करीब 4 साल बाद सलमान खान ने ईद पर वापसी की है। इससे पहले ईद के मौके पर सलमान खान की आखिरी फिल्म भारत आई थी, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद अब आने वाली 21 अप्रैल को फैंस को फिर सलमान खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म को फरहाद सामजी के निर्देशन में बनाया गया है। लेकिन इस फिल्म में एक और खास बात ये हैं कि सलमान की इस नई फिल्म में कई नामी-गिरामी कलाकार कैमियो या फिर प्रमुख किरदार निभाते नजर आने वाले है। जिनकी झलक ट्रेलर में अच्छे से देखी जा सकती है।
फिल्म में ‘पैन इंडिया कलाकार’ शामिल
ये भी पढ़े Mirzapur 3: जानिए कब होगी रिलीज और क्या होने वाला है…
अगर बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो इसमें सलमान खान के अलावा तमिल-तेलुगु फिल्म की चर्चित अभिनेत्री पूजा हेगड़े, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार वेंकटेश, तेलुगु इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकार जगपति बाबू, बॉक्सिंग चैम्पियन विजेंदर सिंह, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, डांसर और रिएलिटी शो के होस्ट राघव जुयाल, जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, बिग बॉस कंटेस्टेंट और पंजाबी एक्ट्रस शहनाज गिल, टीवी कलाकार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और भूमिका चावला नजर आ सकती है।
फिल्म की स्टार कास्ट को देखकर कहा जा सकता है, फिल्म के टाइटल को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। इस फिल्म में शायद ही कोई इंडस्ट्री होगी जिसके कलाकार शामिल नहीं है। अब फिल्म को कैसा प्यार मिलता है, ये तो आने वाले दिनों में ही देखने को मिलेगा।