पोल्का डॉट नेल आर्ट
इस ट्रैंडी नेल आर्ट को बनाने के लिए पहले एक सॉलिड नेल पेंट लगाएं, सूखने के बाद बॉबी पिन को दूसरे नेल पेंट में डालकर नाखूनों पर डॉट्स बनाएं.
मिक्स और मैच नेल आर्ट
मिक्स और मैच से नाखूनों को सुंदर लुक देनें के लिए रंगों का कॉम्बिनेशन काफी मायने रखता है, बाकी आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार हर नाखून पर अलग अलग डिजाइन बना सकती हैं.
मैट इफेक्ट
आज कल मैट इफेक्ट का ट्रेंड काफी बढ़ा है. नेल पॉलिश को मैट बनाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के बाद हल्का सा कॉर्न स्टार्च छिड़क दें.
ग्लिटरी नेल आर्ट
इस नेल आर्ट को लगाने के लिए न्यूड शेड को नाखूनों पर लगाएं और स्पंज को ग्लिटर में भीगोकर अपने नाखूनों पर लगा लें. नेल आर्ट को सिंपल रखने के लिए दोनों हाथों के हर नाखून के बजाय सिर्फ एक-एक नाखून पर ग्लिटर लगाएं.
एनिमल नेल आर्ट
एनिमल प्रिं आजकल काफी ट्रेंड में है. इसे इस बनाने के लिए बाजार में खासतौर पर ब्रश आते हैं. इसके अलावा एनिमल प्रिंट के डिजाइन भी बाजारों में मौजूद होते हैं.
ये भी पढ़े – त्वचा और बालों को हेल्दी रखने के लिए करें चीकू का इस्तेमाल