साउथ के सुपरस्टार यश की KGF का पहला पार्ट काफी हिट रहा था, जिसके बाद फैंस बेसब्री से KGF 2 फिल्म का इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म हो चुका है। दरअसल KGF 2 का ट्रेलर आ चुका है जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है।
कैसा रहा KGF 2 का ट्रेलर ?
KGF 2 का ट्रेलर आते ही धूम मचाने लगा है ट्रेलर रिलीज होने के कुछ घंटों में ही अब तक इसे करोड़ों लोग देख चुके है और अपना प्यार दे रहे है। इस ट्रेलर को देख कर फैंस इतने खुश है कि तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है।
ट्रेलर में क्या-क्या देखने को मिला ?
जहां KGF के पहले पार्ट का अंत हुआ था यानी कि गरूणा की मौत से ट्रेलर की शुरूआत भी उसी से हुई है ट्रेलर की शुरूआत में सवाल किया जाता है कि KGF में गरूणा को मारने के बाद क्या हुआ ? और इसी सवाल के साथ आगे की कहानी शुरू हो जाती है, जिसमें कुछ पुराने सीन दिखाए जाते है और कुछ नए।
यश की एंट्री
यश फिल्म के ट्रेलर के तकरीबन 1 मिनट 19 सेकंड के बाद नजर आते हैं और इसके साथ लिखा आता है ‘रॉकिंग स्टार यश’। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स भी दिखाए गए है जिन्हें यश बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
वीएफएक्स भी शानदार
ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के वीएफएक्स भी काफी शानदार होने वाले है और फिल्म को कई भाषाओं जैसे कि तेलुगू, तमिल, हिन्दी और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
कब होगी फिल्म रिलीज ?
जिस जवाब आपको बेसब्री से इंतजार था अब वक्त आ गया है कि आपको उसका भी जवाब दे दिया जाए यानी कि फिल्म को रिलीज कब किया जाएगा। तो बता दें कि इसका जवाब भी ट्रेलर में दे दिया गया है कि फिल्म आने वाले अप्रैल महीने की 14 तारीख को रिलीज होने वाली है।
यश के साथ और कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर ?
वैसे तो फिल्म में आपको पहले पार्ट के भी किरदार देखने को मिलेंगे जैसे यश, श्रीनिधि शेट्टी लेकिन इस बार फैंस को जिस विलन का इंतजार था यानी की अधिरा का उसके रोल को संजय दत्त निभाते नजर आएंगे।
ट्रेलर में आप देख सकते है कि संजय दत्त बहुत ही खूंखार लुक में नजर आ रहे है, संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है और इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।