केंद्र सरकार लगातार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चला रही है। इन्हीं में से एक योजना है फ्री सिलाई मशीन योजना, जिसे सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए चलाया गया है।
इस योजना के तहत देशभर की उन महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी जानी है जो कि जरूरतमंद है। इस योजना के लिए आयु सीमा भी बताई गई है और केवल 20 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है।
सरकार का इस योजना को लेकर उद्देशय है कि देश की महिलाओं को स्वरोजगार मिल सके और किसी भी महिला को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। इसीलिए आज हम आपके लिए इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए है।
यहां आप जानेंगे कि आप कैसे इस योजना के लिए अपना आवेदन दे सकते है और इस योजना के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत है। साथ ही हम आपको कुछ खास जानकारी भी बताएंगे। जो कि आपके आवेदन भरने के लिए काफी जरूरी है।
कैसे भरें आवेदन ?
अगर आप फ्री सिलाई योजना के लिए अपना आवेदन भरना चाहती है तो आप स्वयं भी इसे भर सकती है। इसकी प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सके।
इसके लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाना है और फिर यहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भरना है और साथ में जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके। इस फॉर्म को पास के कार्यालय में जमा करा देना है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता क्या है ?
जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास उसकी पात्रता होना बेहद जरूरी है। इसीलिए अब हम आपको फ्री सिलाई मशीन की पात्रता की जानकारी देने वाले है, जो कि इस प्रकार से है।
सबसे पहले तो इस योजना में आवेदन वहीं महिलाएं भर सकती है जो कि गरीब हो।
आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है।
इस आवेदन को भरने वाली महिलाओं की उम्र 20 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इस योजना को भरने वाली महिलाओं के पति की सालाना आय 12 हजार रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा जो या तो विधवा है या फिर विकलांग है।
आवेदन फॉर्म भरते हुए इन बातों का रखें ख्याल ?
फ्री सिलई मशीन योजना का आवेदन भरने के लिए आपको कुछ खास बातों का भी ख्याल रखना है। वर्ना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
फॉर्म को पहले अच्छे से पढ़े और फिर ही इस फॉर्म को भरें। क्योंकि कहीं भी गलती होने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
फॉर्म में बताए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से अटैच करें। अगर आपके डॉक्यूमेंट अच्छे से अटैच नहीं होंगे तो भी आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है।
जब आप फॉर्म को भर दें तो इसे लेजाकर बताए गए कार्यालय में जमा करा दें और एक बार अच्छे से चैक करवा लें। ताकि आपकी तरफ से कोई गलती ना रहें।
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज कौनसे है ?
हम अब आपको फ्री सिलाई मशीन योजना का आवेदन भरने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देने वाले है, जो कि इस प्रकार है।
आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। अगर ना हो तो खिंचवा लें।
ऐसा मोबाइल नंबर जो हमेशा चालू रहता हो।
आपकी आयु का प्रमाण पत्र।
आपके पति या आपका आय प्रमाण पत्र।
आपका पहचान पत्र।
समुदाय प्रमाणपत्र।
अगर कोई महिला विकलांग हो तो उसका विकलांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र।
अगर आवेदन भरने वाली महिला विधवा हो तो उसका विधवा प्रमाण पत्र।
Read More – Petrol-Diesel Price 10 जून, तेल कम्पनियों ने अपडेट किए रेट, आप भी अपने शहर में इस तरह करें कीमतें चेक!