नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी दौरे के दौरान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और पुराने बिजली का बिल माफ किया जाएगा। साथ ही 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ्त बिजली देंगे… तो देंगे। 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी भी देंगे।
वही केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए जॉब पोर्टल बनेगा। 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी देंगे। रोजगार न मिलने तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा रोजगार और पलायन मंत्रालय भी बनाया जाएगा। इससे लोगों को राज्य में ही रोजगार मुहैया कराने का प्रयास होगा।
वहीं इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल का स्थाई मुख्यमंत्री देगी। दूसरे दलों में जो अच्छे लोग हैं उनका स्वागत है।