10.1 C
Delhi
शुक्रवार, जनवरी 10, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानिए कौनसी फिल्में चल रही है? और उन फिल्मों के बारे में जो 2022 में चल रही है?

जब भी मनोरंजन की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम फिल्म जगत का आता है। आए दिन एक से बढ़कर एक नई फिल्म रिलीज होती है और लोग इन फिल्मों की जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च करते है कि आगामी दिनों में कौन-कौन सी नई फिल्म आने वाली है या फिर कौनसी फिल्म लगी हुई है।

फिर लोग एक बड़ी संख्या में बड़े-बड़े टॉकीज या फिर सिनेमा घरों में टिकट बुक करते है और सिनेमा घर वाले लोग भी लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए नई-नई फिल्में लगाते रहते है लेकिन कई बार लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती की कौन सी नई फिल्म लगी हुई है।

अब अगर आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो चिंता ना करें आज की हमारी पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने वाले है। जिससे आप भी पता लगा सकते है कि कौन सी नई फिल्म आई है और वह कौन-कौन से सिनेमाघरों में लगी हुई है।

BEGLOBAL

इंडिया में अधिकतर लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते है और फिल्म इंडस्ट्री भी इसका ध्यान रखते हुए समय-समय पर लोगों के लिए नई-नई फिल्में लाते रहते है।

Table of Contents

नई फिल्मों की जानकारी कहां से पता करें ?

अब अगर आप फिल्म देखने के शौकिन है और नई फिल्मों की जानकारी से अपने आप को अप-टू-डेट रखना चाहते है तो ऐसी कई सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप इनका पता लगा सकते है।

तो पहले तो हम आपको यह जानकारी दे देते है कि आखिर इस समय कौनसी फिल्में चल रही है या फिर आने वाले दिनों में कौनसी फिल्म आने वाली है।

कौन सी फिल्म चल रही है या लगी है या फिर रिलीज हुई है ?

• Pushpa – The Rise
• Badhaai do
• Death on the nile
• Moonfall
• Shooter
• The king’s man
• Good Luck Sakhi
• Veeramae Vaagai Soodum
• Lochya Zaala Re
• Kakababur Protyaborton
• Super Sharanya
• Karnan Napolean Bhagat Singh
• Dj Tillu

यह तो हो गई नई फिल्मों की जानकारी अब सवाल आता है कि आपके एरिया में कौनसी फिल्में लगी हुई है। इसका पता कैसे लगाएं। तो चलिए आपको इसका भी जवाब दे देते है।

किस तरीके से पता लगाएं कि आपके एरिया में कौन सी फिल्में लगी है ?

अब अगर आप पता लगाना चाहते है कि कौनसी फिल्में लगी है या फिर चल रही है तो आप इसका बड़ी आसानी से पता लगा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं आप बस उसे फॉलो कीजिए जो हम आपको बताते है।
अब इससे पहले यह जान लेते है कि नई फिल्मों के लिए गूगल पर किस तरीके के सवाल पूछे जाते है। तो आइए जानते है।

गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल ?

• आज कौन सी फिल्में चल रही है गूगल ?
• गूगल कल कौन सी मूवी लगने वाली है ?
• गूगल आज की तारीख में कौन-कौन सी फिल्म या मूवी रिलीज हुआ/हुई है ?

कौन सी फिल्में रिलीज हुई इसका पता लगाने का तरीका ?

अब अगर आप जानना चाहते है कि आखिर आपके नजदीकी क्षेत्र के सिनेमाघर में कौन सी मूवी या फिल्म लगी या फिर रिलीज हुई है। तो इसकी जानकारी के लिए आप सबसे पहले मोबाइल की लोकेशन को खोले और फिर “कौनसी फिल्में चल/लगी है” या फिर Today Release Movie Show को सर्च करें। इसकी मदद से आप इसकी जानकारी आसानी से जान पाएंगे।

OTT Platform से कैसे जाने कि कौन सी फिल्में चल या लगी है ?

अब अगर आप नई फिल्म की जानकारी लेना चाहते है तो इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म आपकी काफी मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप आसानी से जान पाएंगे कि आखिर आज कौन सी फिल्में चल रही है या कौन सी मूवी लगी है?

इतना ही नहीं हम नीचे जो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बताने वाले है आप उनका Subscription लेकर एक तो नई फिल्म की जानकारी प्राप्त कर सकते है और घर बैठे-बैठे नई फिल्मों का आनंद भी ले सकते है।

कौनसे है वो OTT Platforms ?

• अमेज़न प्राइम
• डिजनी हॉटस्टार
• जी 5
• सोनी लिव
• अल्ट बालाजी
• नेटफ्लिक्स

यह तो हो गए नामचीन ओटीटी प्लेटफॉर्म इनके अलावा भी कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां आप नई फिल्मों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

वेबसाइट से कैसे जाने कि आज कौन सी नई फिल्म लगी है या रिलीज हो रही है ?
अब जरूरी नहीं कि आप नई फिल्मों की जानकारी के लिए महंगे-महंगे Subscription ले आप कई बेस्ट वेबसाइट पर भी इनकी जानकारी ले सकते है।

कौन सी है वो बेस्ट वेबसाइट्स ?

आप नीचे जान सकते है कि कौन सी वो वेबसाइट है जिनकी मदद से आप नई-नई लगने वाली फिल्मों की जानकारी ले सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले गूगल पर सर्च करें bookmyshow.com इसके बाद आप इस वेबसाइट पर विजिट करें और आसानी से जाने कि आज कौन सी फिल्में चल रही है? या फिर आने वाले दिनों में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही है?

Bookmyshow.com वेबसाइट में ऐसा क्या है खास ?

इस वेबसाइट पर सभी कैटेगरी को अलग-अलग बाटा गया है जैसे कि मूवीस, स्ट्रीम, इवेंट्स, स्पोर्ट्स, Buzz और इस वेबसाइट में आप अपनी लोकेशन को डालकर अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद उठाने के लिए टिकट खरीद सकते हैं।

Ticket New पर कैसे करें नई फिल्मों को सर्च ?

सबसे पहले गूगल पर डाले ticketnew.com फिर वेबसाइट पर जाएं। जब वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको यहा पर अपने क्षेत्र या city को चुनने का ऑप्शन मिल जाएगा और फिर आप भी जान पाएंगे कि आपके क्षेत्र या सीटी में किस जगह कौन सी फिल्म लगी हुई है।

आपको इस वेबसाइट पर मूवीस, थिएटर, इवेंट, ऑर्डर्स जैसे कैटेगरी भी देखने को मिलेगी, जहां से आप अपनी मन पसंद की फिल्म का टिकट खरीद पाएंगे।

Easy Movie पर कैसे करें नई फिल्मों को सर्च ?

नई फिल्मों की जानकारी के लिए आप easymovies.in का भी सहारा ले सकते है। नई मूवीज के लिए यह भी एक अच्छी वेबसाइट है। जहां आपको Buy Movie Tickets, My Account, current booking और check recent orders status जैसे ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं। आप यहां से भी नई फिल्मों की टिकट खरीद सकते है।

Ticket4u पर कैसे करें नई फिल्मों को सर्च ?

आप ticket4u.in पर भी नई फिल्मों की जानकारी को सर्च कर सकते है और यहां पर भी आपको टिकट खरीदने का ऑप्शन मिल जाता है।

JusTickets पर कैसे करें नई फिल्मों को सर्च ?

Justickets.in वेबसाइट को खास इसीलिए बनाया गया है जहां से आप मूवी के टिकट बुक कर सके। यहां पर आपको सभी तरह की फिल्मों के टिकट बुक करने के ऑप्शन मिल जाते है। यहां आपको any movie, any theatre, any date, any time जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

मोबाइल से आप कैसे कर सकते है फिल्म की टिकट बुक ?

मोबाइल से फिल्म का टिकट बुक करने के लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर जाएं और वहां से Book My Show की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपनी भाषा का चयन करें और फिर आप Book My Show पर साइन अप कर लें।

साइन अप करने के लिए आपको सबसे पहले अपना mobile number डालना है जिसपर एक OTP आएगा फिर आप उस OTP को एप्लीकेशन में डाल दें फिर अपनी लोकेशन को चूस कर लें। इसके बाद उस फिल्म का चयन करें जिसका आपको टिकट चाहिए।

यहां आपको फिल्म के रिव्यू और रेटिंग भी दिख जाएंगे। इसके बाद बुक टिकट पर क्लिक करें और अपनी सुविधा के अनुसार डेट, सिनेमा हाउस, समय का चयन करके। online पेमेंट के माध्यम से अपना टिकट बुक कर लें।

2022 में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली है ?

• RRR
• राधेश्याम
• पृथ्वीराज
• अटैक
• बधाई दो
• गंगूबाई काठियावाड़ी
• जयेश भाई जोरदार
• बच्चन पांडे
• शमशेरा
• भूल भुलैया 2
• अनेक
• धाकड़
• लाल सिंह चड्ढा
• KGF 2
• सलार
• हिरोपंती 2
• रनवे 34
• मिशन मजनू
• गोविंदा नाम मेरा
• डॉक्टर जी
• जुग जुग जियो
• एक विलन रिटर्न्स
• फोन भूत
• सर्कस
• रक्षाबंधन
• आदिपुरुष
• लाइगर
• ब्रह्मास्त्र
• तेजस
• शहजादा
• भेड़िया
• गणपत

2019 में कौन-कौन सी फिल्में लगी ?

2019 में कई बड़ी फिल्में लगी जिनमें से काफी ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई। उनकी सूची इस प्रकार से है।

• Gully Boy
• Game Over
• Article 15
• Uri-Surgical Strike
• Badla
• Kabir Singh
• Kesari
• Super 30
• Sonchiriya
• Tashkent Files

2020 में कौन-कौन सी फिल्म हुई रिलीज ?

• Tanhaji
• Angregi Medium
• Kaamyaab
• Malang
• Chaman bahaar
• Thappad
• Panga
• Chintu ka birthday
• Shubh mangal zyada saavdhan
• Gulabo Sitabo

भारत में फिल्मों का इतिहास काफी पुराना रहा है तो आइए अब जान लेते है कि 1940 के दशक में कौन-कौन सी दस फिल्में लगी थी।

• सिकंदर
• खानदान
• अंदाज
• ममता
• लाल हवेली
• दोस्त
• प्रतिमा
• जुगनू
• अंदाज
• जीत

1970 के दशक कौन-कौन सी 10 फिल्में लगी थी ?

• मुकद्दर का सिकंदर
• शोले
• सन्यासी
• बबी
• मेरे जीवन साथी
• अमर अकबर एंथोनी
• रोटी कपड़ा और मकान
• दस नंबरी
• धरम वीर
• मेरे जीवन साथी
• जॉनी मेरा नाम

अक्षय कुमार की कौन-कौन सी नई फिल्में लगने वाली है ?

अब अगर आप भी अक्षय कुमार के बड़े फैन है और लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्मों का इंतजार कर रहे है तो आपको आज हम अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की भी जानकारी देने वाले है। तो आइए अब आपको बताते है कि आखिर अक्षय कुमार आगामी दिनों में किन-किन फिल्मों में नजर आ सकते है।

• अतरंगी रे
• रक्षाबंधन
• पृथ्वीराज
• बच्चन पांडे
• राम सेतु सच या कल्पना
• द एंड
• प्रियदर्शन नेक्स्ट
• मिशन लायन
• हाउस फुल 5
• मुदस्सर अज़ीज़ (Untitled)

लोगों के जहन में फिल्मों से जुड़े कई प्रश्न रहते है आज हम आपको उनका भी जवाब देने वाले है। तो आइए जान लेते है कि आखिर वह कौन-कौन से प्रश्न है ?

फिल्मों से जुड़े कुछ सवाल ?

फिल्म कितने चरणों में बनती ?

अब अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल घर किए बैठे है कि आखिर फिल्में कितने चरण में बनती है तो हम आपको बता दें कि एक फिल्म 3 चरण में बनकर तैयार होती है। जिसमें पहला होता है प्री प्रोडक्सन, दूसरा होता है प्रोडक्सन और तीसरा और आखिरी चरण होता है पोस्ट प्रोडक्सन।

कैसे जाने कि कौन सी नई फिल्म लगी है ?

अब अगर आप भी इस बात को जानने के लिए उत्साहित रहते है कि आखिर कौन सी फिल्म लगी है तो आप इसके लिए मूवी रिलेटीड वेबसाइट पर जाकर या फिर न्यूज के माध्यम से भी जान सकते है।

भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी ?

अब अगर आपको नहीं पता कि भारत में सबसे पहली फिल्म कौनसी और यह कब बनी थी तो हम आपको बता दें कि भारत की पहली फिल्म का नाम था राजा हरिश्चंद्र जो 21 अप्रैल 1913 को रिलीज हुई थी।

आखिर कब हुआ था सिनेमा का आविष्कार और किसने किया था ?

अब आपको इसका भी जवाब दे देते है कि आखिर किसने और कब दुनिया में सिनेमा का सबसे पहले आविष्कार किया था। तो साल था 1895 और जगह थी फ्रांस जहां पर लाउस निकोलस और लाउस लुमियारी ने सिनेमा का आविष्कार किया।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL