बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अच्छा नाम कमाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का नाम ‘फ्रेडी’ है। अगर बात करें फ्रेडी की तो यह फिल्म देखने में काफी धमाकेदार नजर आ रही है।
इस फिल्म में कार्तिक बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे है। उनका रोल काफी दमदार होने वाला है। इस फिल्म में आपको कार्तिक की एक्टिंग का अलग एंगल देखने को मिलेगा। अगर बात करें उनके रोल की तो वह इस फिल्म में एक डेंटिस्ट की भूमिका निभाने वाले है।
इस रोल में कार्तिक कभी शांत और मासूम नजर आ रहे है तो कभी एक सनकी किरदार निभाते नजर आ रहे है। इसमें कार्तिक कई अवतारों में नजर आएंगे जिन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो सकते है।
अभी तक आपने कार्तिक को कभी हंसाते हुए तो कभी रुलाते हुए किरदारों में ही देखा होगा लेकिन उनकी ये आने वाली फिल्म एक अलग ही कॉन्सेप्ट पर बनी है। उनकी आने वाली फिल्म थ्रिलर है। बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट में एक्ट्रेस अलाया एफ नजर आने वाली है।
अलग ही किरदार में आएंगे नजर ?
कार्तिक इस बार जिस अवतार में नजर आने वाले है वो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। बता दें कि यह फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी और अगर इसकी रिलीज डेट की बात करें तो यह 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
कैसा है टीजर ?
तो चलिए अब आपको टीजर से जुड़ी जानकारी भी दे देते है तो टीजर की शुरूआत होती है एक क्लिनिक से जिसमें कार्तिक अलग-अलग मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे है। इसके बाद कार्तिक एक घर के बाहर बैठे होते है।
इस दौरान कार्तिक कभी कुछ सोच रहे होते है तो कभी वो नांचने लग जाते है। इसके बाद चेंज होता है फिल्म का प्लॉट और मर्डर दिखाए जाने लगते है और इस तरीके के सीन को देखकर लगता है कि कार्तिक इस फिल्म में एक सीरीयल किलर का किरदार निभाने वाले है। अब ये फिल्म कैसी होगी ये तो आपको रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।
निर्देशन और निर्माता ?
अगर बात करें फिल्म के निर्देशन की तो इसे निर्देशित किया है शशांक घोष ने और फिल्म का निर्माण किया है बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने। बता दें कि उनकी आने वाली फिल्म फ्रेडी के साथ कार्तिक ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ग्रैंड एंट्री करने जा रहे है।
बताते चलें कि इससे पहले कार्तिक को हॉरर जॉनर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था और इसमें भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
ये भी पढ़े विजय और रश्मिका की फिल्म वरिसु से फर्स्ट सिंगल रंजीथामे हुआ रिलीज