16.1 C
Delhi
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

यति नरसिंहानंद ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो साझा करते हुए की गिरफ्तारी की मांग

भारत पूरे विश्व में एकमात्र देश है जहां महिलाओं में देवी और देश को माता माना जाता है, लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी है, जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि, अभी तक इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कितना पुराना है, लेकिन इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार करने की मांग की है।

बता दें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती इससे पहले डासना मंदिर में लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल होने के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए थे। जिसके बाद फिर एक बार यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गए हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती के वायरल हो रहे इस वीडियो में वह महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं, वह कहते है इतनी महिलाएं आजकल राजनीति में घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है। आजकल सरकारी ठेकों का दाम 10 प्रतिशत हो गया है। इस दौरान नरसिंहानंद सरस्वती यह दावा करते नजर आए कि, भाजपा की जितनी महिला नेताएं आपको नजर आ रही हैं, वो एक नेता के पास गई और दूसरे के पास नहीं गई तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। इसी तरह उन्हें तीसरे से काम है तो तीसरे के पास भी जाना पड़ेगा।

BEGLOBAL

वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद सरस्वती उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार से लेकर मायावती सरकार और मौजूदा भाजपा सरकार तक में महिलाओं की उपस्थिति को लेकर अपनी टिप्पणी करते नजर आए। यति नरसिंहानंद सरस्वती इस दौरान मायावती पर भी आरोप लगाते नजर आए उन्होंने कहा कि बसपा में महिलाओं को टिकट देने के लिए कोई नेता सिफारिश नहीं कर सकता है, अगर ऐसा कोई करता है तो उसका भी टिकट कट जाता है। इस बीच नरसिंहानंद समाजवादी पार्टी की सरकार को डकैतों की सरकार बताते हुए भी नजर आए उन्होंने कहा कि सपा में औरतें किसी एक की होती थीं, भले ही उस एक के पास कितनी भी औरतें हों। लेकिन जो एक की है, वो एक की है।

बता दें कि वायरल वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती की विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए वायरल वीडियो को अपने ट्विटर से साझा किया और लिखा कि, “यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती। ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं। इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं।”

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL