ऋषभ शेट्टी की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘कांतारा’ इन दिनों चर्चा में है। हर कोई फिल्म की तारिफ कर रहा है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी जुड गया है। फिल्म की इन दिनों हर तरफ धूम मची है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रर्दशन कर रही है। फिल्म को IMDB पर इस साल सबसे ज्यादा रेटिंग्स दी गई है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है। आपको बता दें कि कंगना के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिले फिल्म की जमकर तारीफ की है। कंगना रनौत ने हाल ही में कांतारा देखी और इसके बाद एक वीडियो शेयर किया है।
कंगना ने फिल्म को शानदार फिल्म बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि फिल्ं देखने के बाद इसे भूला पानाआसान नहीं है। उन्होंने फिल्म को इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म भी कहा है। उन्होंने इसे अगली बार ऑस्कर भेजने की भी बात कही है। कंगना ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फिल्म की तारीफ की है।
कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना ने कहा है कि उन्होंने अपनी पूरे लाईफ में ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी है। “मैं अभी-अभी अपने फैमिली के साथ फिल्म देख कर आ रही हूं। इसे देखने के बाद अभी तक मेरी बॉडी कांप रही है, ऐसा शानदार अनुभव मैंने कभी पहले नहीं फील किया। ऋषभ शेट्टी आपको सैल्यूट है, आपका डायरेक्शन, राइटिंग, एक्टिंग और एक्शन सब कुछ शानदार है।”
फिल्म में परंपरा, लोक कथा और स्वदेशी मुद्दों को अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म की सिनेमोटग्राफी खूबसूरत है और फिल्म का एक्शन तो इतना शानदार है कि आप देखते रह जाओगे।
ये भी पढ़े – थलापति विजय ‘बिगिल’ के निर्देशक एटली के साथ फिर से करेंगे काम