इस बार ट्रोलर्स ने अमिताभ बच्चन को उनकी एक ऐड के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन का वो एड कमला पसंद पान मसाले का है जिसके ब्रांड अम्बेसडर अब अमिताभ बच्चन हैं।
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग देश में बड़ी संख्या में ही नही अपितु पूरे विश्व मे है. अमिताभ को हर कोई एक ब्रांड की तरह मानता हैं।
वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली लोगो में से एक हैं. यही कारण हैं कि बहुत सी बड़ी कंपनी अमिताभ बच्चन से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराते हैं. अभी कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन एक पान मसाले के एड में दिखाई दिए. इस एड के लिए ट्रोलर्स ने उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया .अपने ट्रोलर्स को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के जरिये जवाब दिया उन्होंने आने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट लिखा , ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे.’
ट्विटर पर इस पोस्ट के बाद जैसे उनके इस पोस्ट पर यूज़र्स के कमेंट आने लगे, वही एक फैन के सवाल से थोड़ा परेशान होगये। फैन ने उनके पोस्ट पे कमेंट करते हुए पूछा कि, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे…क्या जरूरत है कि, आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा? फिर क्या फर्क है आपमें और इन टटपुंजियों में…’
अमिताभ बच्चन का जवाब सोचने लायक
अमिताभ बच्चन अपने सरल और सीधे जवाब के लिए जाने है ठीक वैसे ही उन्होंने अपने ट्रोलर्स को बड़े सीधे शब्दों में जवाब दिया. अमिताभ बच्चन ने यूजर के कमेंट का जवाब देते ये लिखा , ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में अगर किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, अगर व्यवसाय है तो उसमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी. मान्यवर टुटपुंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है. आदर सहित नमस्कार करता हूं.’
Advertisement