Jammu and Kashmir में फिर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां फिर एक बार टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल, ये घटना पुलवामा (Pulwama) की बताई जा रही है।
जहां कुछ आतंकियों ने Jammu and Kashmir बैंक के एक सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि इस हमले में जिस सिक्योरिटी गार्ड की मौत हुई है उसका नाम संजय शर्मा बताया जा रहा है।
हालांकि आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके के अंदर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गार्ड को तब अपना निशाना बनाया। जब वह अपने घर से बाजार के लिए निकला।
इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि जब संजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया तब वह घायल थे, लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन वहीं जिला अस्पताल (पुलवामा) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तुला का कहना है कि संजय शर्मा ने पहले ही अपना दम तोड़ दिया था।
संजय शर्मा की बात की जाए तो उनकी पहचान आचन के काशीनाथ पंडित के पुत्र संजय पंडित के रूप में की जा रही है। इस मामले के सामने आने के बाद अब सुरक्षाबलों ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े दिल्लीवासियों के लिए बड़ा झटका, अब नहीं उठा पाएंगे बाइक टैक्सी का फायदा, जानिए Delhi Bike Taxi Ban पीछे की वजह ?
अनंतनाग जैसी घटना को फिर से अंजाम दिया गया ?
आपको बता दें कि आज से दो दिन पहले भी इसी तरह की घटना अनंतनाग से भी सामने आई थी जहां बीती 24 फरवरी को आतंकियों ने फायरिंग की थी, इस घटना में भी एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस घटना को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित बिजबेहरा के हसनपोआ इलाके में अंजाम दिया था और यह हमला वहां के रहने वाले आसिफ अली गनी पर किया गया था, इस घटना में आसिफ घायल हो गए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इससे पहले गनी के पिता की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। अगर बात करें गनी के पिता की तो वह जम्मू कश्मीर पुलिस में मुख्य आरक्षक के रूप में तैनात थे।
हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी है, अब देखने वाली बात ये होगी कि सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने में कामयाब होंगे या फिर Jammu and Kashmir के लोग ऐसी ही घटना के शिकार होते रहेंगे।